शेयर बाजार में जबरदस्त रौनक, सेंसेक्स 400 की बढत, तो निफ्टी 18800 के पार

सेंसेक्स एक बार फिर से अपने ऑल टाइम हाई की ओर बढ चुका है, सेंसेक्स ने आज 63467.57 का हाई लगाया, साथ ही सेंसेक्स ने 446.03 अंक (0.71 फीसदी) की तेजी के साथ 63416.03 के स्तर पर क्लोजिंग दी।

New Delhi, Jun 27 : शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी देखने को मिली, सेंसेक्स तथा निफ्टी ने आज अच्छा कारोबार किया है, सेंसेक्स में आज जहां 400 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली, तो वहीं निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा का उछाल आया है, बाजार में कई शेयरों ने आज दमदार प्रदर्शन किया, जिसके कारण कापी तेजी देखने को मिली है।

Advertisement

सेंसेक्स और निफ्टी
सेंसेक्स एक बार फिर से अपने ऑल टाइम हाई की ओर बढ चुका है, सेंसेक्स ने आज 63467.57 का हाई लगाया, साथ ही सेंसेक्स ने 446.03 अंक (0.71 फीसदी) की तेजी के साथ 63416.03 के स्तर पर क्लोजिंग दी, वहीं निफ्टी भी आज हरे निशान में बंद हुई है, निफ्टी का आज का हाई 18829.25 रहा है, वहीं आखिर में निफ्टी ने 126.20 अंक (0.68 फीसदी) की तेजी के साथ 18817.40 के स्तर पर क्लोजिंग दी।

Advertisement

फाइनेंस सेक्टर
निफ्टी फिर से सर्वकालिक उच्च स्तर को तोड़ने में विफल रहा, करीब 70 अंक पीछे ये बंद हुआ है, share market बाजार की बढत का सबसे बड़ा चालक फाइनेंस सर्विस के स्टॉक थे, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स भी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है, बैंकिंग तथा रियलिटी भी तेज थे, हालांकि एफएमसीजी सेक्टर में कुछ बिकवाली देखने को मिली।

Advertisement

एचडीएफसी का विलय
निफ्टी बैंक तथा पीएसयू बैंक सूचकांक 1 फीसदी से ज्यादा बढकर बंद हुए, जबकि निफ्टी एफएमसीजी सूचकांक 0.07 फीसदी टूट गया, वहीं आवास फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफडी के साथ विलय 1 जुलाई से प्रभावी होगा, इस विलय प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिये एचडीएफसी तथा एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडलों की 30 जून को मीटिंग होगी।

(डिस्क्लेमर- यहां सिर्फ शेयर के परफॉरमेंस की जानकारी है, ये निवेश की सलाह नहीं है, शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है, निवेश से पहले सलाहकार से परामर्श करें।)