कभी जिंदगी हार जाना चाहती थी एक्ट्रेस, एक चमत्कार ने बदल दी पूरी दुनिया

अब जैसमीन भसीन टीवी की दुनिया की स्टार है, उन्होने फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन फिल्मों में जैसमीन का लक नहीं चला, टीवी में 2015 में आये शो टशन-ए इश्क में रोल मिला, इस शो ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया।

New Delhi, Jun 28 : टीवी एक्ट्रेस जैसमीन भसीन आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं, आज ही के दिन 1990 में राजस्थान के कोटा में जन्मी जैसमीन सोशल मीडिया की क्वीन है, जैसमीन कई सुपरहिट टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं, साथ ही कई किरदारों ने जैसमीन को घर-घर तक पहचान दिलाई है, उन्होने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया है।

Advertisement

संघर्ष के दिन
यहां अपनी जिंदगी से जुड़े कई खास किस्से भी शेयर किये थे, इस दौरान जैसमीन ने अपने संघर्ष के दिनों को भी याद करते हुए बताया कि उन्हें चेहरे पर पड़े दागों की वजह से काम नहीं मिलता था, रोजाना काम के लिये भटकती, हर रोज 8-10 जगह रिजेक्ट होकर घर लौटना पड़ता था, इस बात से तंग आकर जैसमीन लंबे समय तक फस्ट्रेट रहा करती थी, इसी दुविधा में जैसमीन ने बहुत सारी दवाएं एक साथ खाकर अपनी जिंदगी खत्म करने की भी कोशिश की थी, हालांकि जैसमीन ने बताया कि वो उनकी जिंदगी का सबसे खराब फैसला था।

Advertisement

टीवी की स्टार
अब जैसमीन भसीन टीवी की दुनिया की स्टार है, उन्होने फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन फिल्मों में जैसमीन का लक नहीं चला, टीवी में 2015 में आये शो टशन-ए इश्क में रोल मिला, इस शो ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया, जैसमीन की लंबे समय की मेहनत काम आई, उन्हें घर-घर तक पहुंचाया, जैसमीन ने दिल से दिल तक, दिल तो हैप्पी है जी, जैसे कई हिट सीरियल्स किये, इसके साथ ही म्यूजिक वीडियोज में भी ग्लैमर का तड़का लगाती रही।

Advertisement

9 साल का करियर
जैसमीन ने 2014 में अपने करियर की शुरुआत की थी, साथ ही साउथ इंडस्ट्री में भी बतौर हिरोइन काम किया, हालांकि वहां भी किस्मत ज्यादा नहीं चमकी, जिसके बाद वो वापस आ गई, जैसमीन ने अपने 9 साल के करियर में 18 से ज्यादा सीरियल्स तथा फिल्मों में काम किया है।