ABP News सर्वे- बीजेपी जीत सकती है चुनाव, लेकिन ममता दीदी पड़ रही भारी, क्या है आकलन?

एबीपी सी वोटर सर्वे के अनुसार 45 फीसदी लोगों का मानना है कि ममता बनर्जी के नाम पर टीएमसी चुनाव जीत सकती है।

New Delhi, Feb 21: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, सत्ताधारी टीएमसी सरकार बचाने के लिये पूरा जोर लगा रही है, वहीं लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित विपक्षी बीजेपी भी हर दांव पेंच आजमा रही है, ताजा एबीपी-सी वोटर सर्वे के अनुसार बीजेपी इस बार का विधानसभा चुनाव जीत सकती है, आपको बता दें कि इससे पहले कभी बंगाल में बीजेपी सत्ता में नहीं रही है।

Advertisement

क्या कहना है लोगों का
एबीपी सी वोटर सर्वे के अनुसार 45 फीसदी लोगों का मानना है कि ममता बनर्जी के नाम पर टीएमसी चुनाव जीत सकती है, वहीं 43 फीसदी लोगों का कहना है कि दीदी ये चुनाव हार जाएंगी, 12 फीसदी लोग ऐसे भी हैं, जिनका कहना है कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, बंगाल में चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है, 35 फीसदी लोगों का मानना है कि ये चुनाव बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ा जाएगा, 17 फीसदी लोगों का कहना है कि बिजली, पानी और सड़क ज्यादा बड़ा मुद्दा है, प्रदेश में 45 फीसदी लोगों का कहना है कि 11 फीसदी लोग भ्रष्टाचार पर रोक को बड़ा मुद्दा मानते हैं।

Advertisement

सबसे पसंदीदा सीएम उम्मीदवार
सर्वे के अनुसार सीएम ममता बनर्जी सबसे पसंदीदा सीएम उम्मीदवार के तौर पर उभरी हैं, प्रदेश के 54 फीसदी लोग चाहते हैं कि ममता बनर्जी फिर से मुख्यमंत्री बने, दीदी के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष दूसरे स्थान पर हैं, दिलीप घोष को 24 फीसदी लोग सीएम के रुप में देखना चाहते हैं, वहीं 8 फीसदी लोग मुकुल रॉय 3 फीसदी, सूजन चक्रवर्ती 3 फीसदी, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली 2 फीसदी, अधीर रंजन चौधरी 2 फीसदी औऱ शेभुन्दु अधिकारी को 1 फीसदी लोग सीएम बनते देखना चाहते हैं।

Advertisement

दिनेश त्रिवेदी से नुकसान
सर्वे के मुताबिक ज्यादातर लोगों का मानना है कि दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफा से टीएमसी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, 41 फीसदी लोगों का कहना है कि नुकसान होगा, वहीं 46 फीसदी मानते हैं कि कोई नुकसान नहीं हुआ, 13 फीसदी लोगों ने राय नहीं दी है। dinesh-trivedi सर्वे के मुताबिक 51 फीसदी लोग मानते हैं कि ममता बनर्जी सीएम के रुप में अच्छी हैं, 18 फीसदी लोगों का कहना है कि ममता औसत है, वहीं 31 फीसदी लोगों का मानना है कि सीएम के तौर पर ममता ठीक नहीं हैं, वहीं काम कि बात की जाए, तो 48 फीसदी लोग दीदी के काम से खुश हैं, और उसे सही मानते हैं, 19 फीसदी लोगों का कहना है कि दीदी का काम औसत रहा है, वहीं 33 फीसदी लोग मानते हैं, कि ममता बनर्जी ने खराब काम किया है।