Ind Vs Eng- टीम इंडिया में नहीं बनती सूर्यकुमार यादव की जगह, ये है Inside Story!

मुंबई इंडियंस के लिये खेलने वाले सूर्यकुमार यादव आईपीएल में अकसर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं, इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की टीम ने उन्हें नंबर चार पर आजमाया।

New Delhi, Mar 15 : आखिरकार तीस वर्षीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का टीम इंडिया की जर्सी पहनने का सपना पूरा हो गया, सूर्य आईपीएल के पिछले तीन सीजनों में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं, आईपीएल 2020 में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में शामिल किया गया है, हालांकि सूर्य को अपने डेब्यू मुकाबले में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होने जेसन रॉय का खूबसूरत कैच लपका।

Advertisement

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज
मुंबई इंडियंस के लिये खेलने वाले सूर्यकुमार यादव आईपीएल में अकसर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं, इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की टीम ने उन्हें नंबर चार पर आजमाया, टी-20 क्रिकेट में 140 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले सूर्य अगर भारतीय टीम में खेलते भी हैं, तो उन्हें इस क्रम पर बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि नंबर तीन पर खुद विराट कोहली खेलते हैं और चौथे नंबर पर ऋषभ पंत या श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा रहा है, इस वजह से सूर्य पांचवें, छठें या सातवें नंबर पर अपनी जगह बना सकते हैं।

Advertisement

5 गेंदबाजों के खेलने पर ही मिलेगा मौका
टी-20 क्रिकेट में अकसर टीमें 6ठें या सातवें क्रम पर उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देती है, जो गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखा सकते हैं, सूर्य विशुद्ध बल्लेबाज हैं, दूसरे टी-20 में भी उन्हें तभी मौका मिला, जब अक्षर पटेल को बाहर किया गया, टीम सिर्फ 5 गेंदबाजों के साथ उतरी, विश्वकप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भारतीय टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेलना पड़ेगा, क्योंकि किसी एक गेंदबाज के दिन खराब होने पर टीम मुश्किल में फंस सकती है, फिलहाल रविन्द्र जडेजा के चोटिल होने की वजह से वो टीम से बाहर हैं, उनकी वापसी पर नंबर 7 उनका है, गेंदबाजी नहीं करने के बावजूद जिस तरह से हार्दिक पंड्या ने आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फिनिशर की भूमिका निभाई, उससे 6ठां स्थान उनका फिक्स है, इसके साथ ही हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में गेंदबाजी भी शुरु कर दी है।

Advertisement

बेंच स्ट्रेंथ मजबूत
आईपीएल की वजह से भारतीय क्रिकेट का स्तर काफी सुधरा है, टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ तीनों प्रारुपों में मजबूत हो चुकी है, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट और बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के ना होने के बावजूद टीम इंडिया ने कंगारुओं को उनकी जमीन पर हराया, टीम के पास अभी 20 से 25 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का माद्दा रखते हैं, surya kumar yadav हालांकि इस वजह से टीम इंडिया को नुकसान भी हो सकता है, लगातार खिलाड़ी बदलने, बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नये खिलाड़ियों को अपनी जगह बनाने में मुश्किलें आ सकती है, विश्वकप 2019 में हमने देखा कि चौथे नंबर टीम इंडिया के लिये परेशानी बन गया। हालांकि अब इस हालात में सूर्य को टीम इंडिया में जगह बनानी है, तो कप्तान कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री को उन्हें मौके देने होंगे, टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग का भी कहना है कि सूर्य को लंबा मौका मिलना चाहिये, उन्हें एक या दो मैच नहीं बल्कि दो-तीन सीरीज में टीम में शामिल करना चाहिये।