राहुल द्रविड़ की एक सलाह ने बदल दी इशान किशन की जिंदगी, कप्तान कोहली भी हुए कायल‍!

इशान किशन पिछले आईपीएल से ही बेहद अलग तरह के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, इसके पीछे राहुल द्रविड़ का हाथ है।

New Delhi, Mar 15 : मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज तथा झारखंड के कप्तान इशान किशन ने अपने इंटरनेशनल डेब्यू में ही छा गये, इशान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 32 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 56 रनों की धमाकेदार पारी खेली, 22 वर्षीय बल्लेबाज के बेखौफ अंदाज का हर कोई कायल हो गया, इशान डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं, इस पारी की वजह से उन्हें मैच ऑफ द मैच भी चुना गया।

Advertisement

आईपीएल से हैं जबरदस्त फॉर्म में
इशान किशन पिछले आईपीएल से ही बेहद अलग तरह के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, इसके पीछे राहुल द्रविड़ का हाथ है, आईपीएल 2020 में इशान ने मुंबई के लिये सबसे ज्यादा 516 रन बनाये थे, इशान किशन का औसत 57 से ज्यादा का रहा, उनके बल्ले से कुल 4 अर्धशतक निकले, किशन ने अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय राहुल द्रविड़ को दिया था, उन्होने बताया था कि राहुल द्रविड़ से अपनी बल्लेबाजी पर बात की थी, जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने उन्हें सलाह दी थी कि उन्हें ज्यादा बड़ी पारियां खेलने के लिये ऑफ साइड का खेल बेहतर करना होगा, इशान ने राहुल द्रविड़ की सलाह पर पूरी तरह से अमल किया।

Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी में दिखाया दम
इशान किशन ने आईपीएल 2020 के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपना दम दिखाया था, बायें हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अपने पहले ही मैच में 94 गेंदों में 173 रन ठोके थे, इशान ने अपनी पारी में 11 छक्के और 19 चौके लगाये थे, अब उनका यही फॉर्म इंग्लैंड के खिलाफ भी देखने को मिला।

Advertisement

कप्तान कोहली हुए कायल
विराट कोहली ने मैच खत्म होने के बाद कहा, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान रहा, इशान ने स्पेशल पारी खेली, उसने विरोधी टीम से जीत को दूर कर दिया, अगर आप आईपीएल में क्वालिटी गेंदबाजों के सामने आक्रामक होकर खेलते हैं, Virat Kohli 1 आप ऐसे ही पारी खेलोगे, कप्तान ने कहा कि इशान ने सोच-समझकर शॉट खेला, आप उसे लापरवाही भरा शॉट नहीं कह सकते।