ABP News सर्वे- यूपी की 80 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल, अभी चुनाव हुए तो BJP को इतनी सीटें

इस सर्वे के मुताबिक पश्चिमी यूपी में आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 18 से 27 सीटें मिल सकती है, वहीं यूपी की विपक्षी पार्टी सपा को 2-5 सीटों, बसपा को 0-1 सीटें मिलती दिख रही है।

New Delhi, Mar 26 : एबीपी न्यूज और Matrize ने यूपी के लिये ओपिनियन पोल किया है, यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर ये सर्वे किया गया है, जो 7 मार्च से 22 मार्च के बीच का है, इस सर्वे में 80 हजार 6 सौ लोगों की राय ली गई है, सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी है, वहीं इस सर्वे में यूपी की सभी 80 लोकसभा सूटों को लेकर भी जनता का मूड भांपा गया है।

Advertisement

बीजेपी का जलवा बरकरार
इस सर्वे के मुताबिक अगर अभी लोकसभा चुनाव हुए, तो प्रदेश की 80 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 67 से 73 सीटें मिल सकती है, सपा को 3 से 6, बसपा को 0 से 4, कांग्रेस को 1 से 2 सीट मिलती दिख रही है, साथ ही बीजेपी गठबंधन को 63 फीसदी, सपा को 19, बीएसपी को 11, कांग्रेस को 4 तथा अन्य के खाते में 3 प्रतिशत वोट जाता दिख रहा है।

Advertisement

2019 से बेहतर स्थिति
इस सर्वे के मुताबिक पश्चिमी यूपी में आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 18 से 27 सीटें मिल सकती है, वहीं यूपी की विपक्षी पार्टी सपा को 2-5 सीटों, बसपा को 0-1 सीटें मिलती दिख रही है, BJP2 आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटों के गणित पर नजर डालें, तो बीजेपी गठबंधन को 64 सीटें मिली थी, साथ ही सपा को 10, सपा-रालोद को 5 और कांग्रेस के खाते में 1 सीट गई थी।

Advertisement

2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 43.5 फीसदी वोट
2019 लोकसभा चुनाव के बाद 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त तरीके से सत्ता में वापसी की, वोट शेयर की बात करें, bjp तो यूपी 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 43.8 फीसदी, सपा गठबंधन को 36.7 फीसदी, बसपा को 12.9 फीसदी और कांग्रेस को सिर्फ 2.3 फीसदी वोट मिले थे।

सर्वे के मुताबिक सीटें (लोकसभा)
बीजेपी गठबंधन- 67-73
सपा- 3-6 BJP1 (1)
बसपा- 0-4
कांग्रेस- 1-2