सोशल मीडिया पर नफरत मत फैलाना, पुलिस सच में पकड़ लेती है और फिर होता है

सोशल मीडिया पर नफरत फैलाना, भड़काना अपराध है । और अगर आप ये सब जानते हुए भी ऐसा कर रहे हैं तो जानिए आपके साथ क्‍या होगा, वही जो प्रियांशु जोशी के साथ हुआ ।

New Delhi, Nov 17: सोशल मीडिया का प्रयोग फायदा – नुकसान दोनों पहुंचा सकता है । फायदा इस तरह से कि आप इसका प्रयोग कर अच्‍छी बातें कई लोगों तक एक साथ एक ही बार में पहुंचा सकते हैं, लेकिन इसी तकनीक के नुकसान भी कई हैं । कोई भी सिरफिरा इसका इस्‍तेमाल कर कई लोगों को भड़का सकता है, समाज का ताना-बाना बिगाड़ सकता है । इसी वजह से सोशल मीडिया के प्रयोग के दौश्रान सावधान रहें । अनर्गल कुछ भी पोस्‍ट करने से बचें, अगर आप ऐसा नहीं करते तो पुलिस आपको गिरफ्तार कर सकती है और सजा भी दिलवाएगी ।

Advertisement

मुरादाबाद की घटना
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश करने के  आरोप में एक हिंदूवादी नेता को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने मामले में बताया कि गिरफ्तार नेता का नाम प्रियांशु जोशी है । जोशी खुद को हिन्दू समाज पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बताता है । उसने कमलेश तिवारी को अपना गुरू माना है और वो उनकी हत्‍या का बदला लेना चाहता है ।

Priyanshu Joshi

Advertisement

मीटिंग कर लोगों को भड़काया
पुलिस के मुताबिक प्रियांशु जोशी ने बकायदा एक मीटिंग की, और एक समुदाय विशेष के खिलाफ बयान देते हुए कमलेश तिवारी की हत्या का बदला लेने की धमकी दी थी । प्रियांशु ने ये सब करते हुए ये सावधानी तो बरती कि ये मीटिंग निजी रखी, लेकिन इस मीटिंग में दिया हुआ प्रियांशु का भाषण रिकॉर्ड कर लिया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया । वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

Advertisement

पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके की पुलिस ने मामले में कार्रवाई की । पुलिस का कहना है कि ऐसे बयानों से लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं और सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है । राज्‍य में अयोध्या मामले में फैसला आने के बाद से ही पुलिस और ज्‍यादा सतर्क है और सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है । आरोपी प्रियांशु जोशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । पुलिस को उम्मीद है पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं ।