जम्मू-कश्मीर- सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, पुलवामा हमले के मास्टरमाउंड को मार गिराया

कश्मीर के आईजी विजय कुमार के अनुसार यासिर पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड था, कहा जाता है कि ये खतरनाक आतंकवादी आईईडी ब्लास्ट का एक्सपर्ट था।

Advertisement

New Delhi, Jan 26 : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है, सुरक्षाबलों एनकाउंटर में पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड और पाकिस्तानी आतंकवादी कारी यासिर को मार गिराया है, यासिर कश्मीर में आतंकी संगठन जैश के मोहम्मद का मुखिया था, इस एनकाउंटर में सुरक्षा के जवानों ने उसके दो सहयोगियों को भी मार गिराया है, ये मुठभेड़ शनिवार को अवंतीपुरा में हुआ, मालूम हो कि पिछले साल पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गये थे।

Advertisement

आईईडी ब्लास्ट का एक्सपर्ट
कश्मीर के आईजी विजय कुमार के अनुसार यासिर पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड था, कहा जाता है कि ये खतरनाक आतंकवादी आईईडी ब्लास्ट का एक्सपर्ट था, इसके साथ ही दो और मारे गये आतंकियों की पहचान मूसा उर्फ अबु उस्मान के रुप में हुई है, तो दूसरा आतंकी त्राल का रहने वाला बुराहुद्दीन शेख था, सुरक्षाबलों को मिली जानकारी के अनुसार ये सारे आतंकी 26 जनवरी के दिन बड़े हमले की योजना बना रहे थे।

Advertisement

आतंकियों की भर्ती करता था
श्रीनगर स्थित चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लो और आईजी विजय कुमार ने बताया कि त्राल मुठभेड़ में हमने तीन आतंकियों को मार गिराया, जिसमें जैश ए मोहम्मद के कश्मीर क्षेत्र के प्रमुख कारी यासिर शामिल है, वो पिछले साल फरवरी में आईईडी ब्लास्ट और लेथपोरा आईईडी ब्लास्ट में शामिल था, वो आतंकियों की भर्ती करने के साथ-साथ उन्हें पाक से लाने ले जाने की जिम्मेदारी भी संभालता था।

तीन जवान घायल
मुठभेड़ में सेना के भी 3 जवान घायल हो गये हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, आईजी ने बताया कि पुलिस को श्रीनगर या उसके आस-पास आईईडी हमले के बारे में लगातार सूचना मिल रही थी, उन्होने कहा कि हमें बुरहान और यासिर के नाम पता थे, उनका एक दोस्त और यासिर का दूसरा कमांडर मूसा भी उसके साथ था, हमें यकीन है कि शवों की पहचान कर लेंगे, उनमें से एक यासिर होगा, हमारी रिपोर्ट के अनुसार यासिर और मूसा पाकिस्तानी हैं, जबकि बुरहान कश्मीर का ही रहने वाला है।