टीम इंडिया की जीत के बाद जेमिमा का वीडियो वायरल, फैंस को खास अंदाज में कहा शुक्रिया

जेमिमा ने इस वीडियो में भारतीय फैंस के उत्साह को दिखाया, उन्होने कहा कि हम खुशनसीब हैं, कि हमें ऐसा सपोर्ट मिला।

New Delhi, Feb 22 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्वकप के पहले मुकाबले में मेजबान कंगारु टीम को 17 रनों से हराया है, ओपनिंग मुकाबले में भारतीय महिला टीम की स्टार क्रिकेटर जेमिमाह रोड्रिगुएज ने कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है, मैच के बाद उन्होने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो पोस्ट किया है, ये वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है।

Advertisement

फोन छीन वीडियो बनाया
वीडियो में दिख रहा है कि टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर मोबाइल फोन छीनकर खुद वीडियो बना रही हैं, वीडियो में जेमिमा मैदान पर पहुंचे भारतीय फैंस का शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं, वीडियो में साफ दिख रहा है कि टीम इंडिया की जीत से भारतीय फैंस काफी खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Advertisement

खुशनसीब हैं
जेमिमा ने इस वीडियो में भारतीय फैंस के उत्साह को दिखाया, उन्होने कहा कि हम खुशनसीब हैं, कि हमें ऐसा सपोर्ट मिला, हम सिर्फ इतना ही कहना चाहते हैं कि जो लोग हमारे समर्थन के लिये यहां तक पहुंचे, उन्हें बहुत-बहुत शुक्रिया, जो हमें टीवी पर खेलते हुए देख रहे हैं, उन्हें भी शुक्रिया, हमें ऐसे ही सपोर्ट करते रहिये।

Advertisement

17 रन से जीत
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस गंवाया, फिर पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 20 ओवर में 132 रन बनाये, दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा नाबाद 49 रनों की पारी खेली, जबकि शेफाली वर्मा ने 15 गेंदों में 29 रन बनाये, इन दोनों के अलावा जेमिमा ने 33 गेंदों में 26 रनों का योगदान दिया, जवाब में कंगारु टीम 19.5 ओवर में 115 रनों पर ढेर हो गई, पूनम यादव ने 4 विकेट हासिल किये, तो शिखा पांडे ने 14 रन देकर तीन विकेट लिये।

Advertisement

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1230822050480214017