इस गणेश चतुर्थी पर 126 साल बाद बन रहा है विशेष योग, राशिनुसार मिलेगा खास फल

गणेश चतुर्थी का त्‍यौहार 22 अगस्‍त शनिवार को मनाया जाएगा, इस बार 126 साल बाद विशेष योग बन रहा है । जिसके कारण प्रत्‍येक राशि को शुभ फल की प्राप्ति होगी ।

New Delhi, Aug 19: पूरे देश में गणेश चतुर्थी के त्‍यौहार की तैयारियां हैं, कोरोना वायरस के कारण त्‍यौहार की रौनक कम नहीं है । साल 22 अगस्त यानी शनिवार को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा । गणेश चतुर्थी के दिन लोग गणेश जी को मूर्ति रूप में अपने घर लाते हैं, और ग्यारहवें दिन धूमधाम के साथ उन्हें विसर्जित कर दिया जाता है । गणपति बप्‍पा से अगले साल जल्दी आने की प्रार्थना की जाती है ।

Advertisement

126 साल बाद शुभ योग
ज्योतिषविदों के अनुसार इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर 126 साल बाद बहुत ही शुभ योग बन रहा है, इस बार ये ऐसे समय में मनाई जा रही है जब सूर्य सिंह राशि में और मंगल मेष राशि में हैं । सूर्य और मंगल का यह योग पूरे 126 साल बाद बन रहा है । यह शुभ योग कई राशियों के लिए अत्यंत फलदायी रहेगा । हर वर्ष गणेश चतुर्थी के मौके जगह-जगह पांडाल सजाए जाते हैं, लेकिन इस बार वैसा माहौल देखने को नहीं मिलेगा । इस वर्ष कोरोना के चलते गणेश जी की झांकियां लगाना प्रतिबंधित है । आगे जानें सभी राशियों को किस पुण्‍य फल की प्राप्ति होगी ।

Advertisement

मेष राशि– इस राशि वाले लोगों के लिए गणेश चतुर्थी काफी फलदायी साबित होगा। संतान की ओर से अच्छी खबर मिल सकती है।
वृषभ राशि– इस राशि वाले लोगों से सभी अटके काम पूरे होंगे। और काफी लंबे सम से चल रहे विवाद भी खत्म होंगे।
मिथुन राशि– इस राशि वाले लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। समाज में सम्मान बढ़ेगा.
कर्क राशि- कर्क राशि वालों का कोई बड़ा काम पूरा होगा। इससे उनके जीवन में सुख और शांति बढ़ेगी।

Advertisement

सिंह राशि- इस गणेश चतुर्थी पर सच्चे मन से पूजा करने पर विदेश यात्रा की इच्छी भी पूरी होगी।
कन्या राशि- इस गणेश चतुर्थी इस राशि वाले लोगों का हर प्रयास सफल होगा । कोई बड़ा काम शुरू होने जा रहा है।
तुला राशि – गणेश चतुर्थी से अच्छा समय शुरू होने जा रहा है । संतान सुख मिलेगा।
वॄश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वालों को बड़ी खुशखबरी मिलेगी। जमीन संबंधी अटके काम पूरे होंगे । आर्थिक तंगी दूर होगी।

धनु राशि- परिवार में मधुरता रहेगी. जीवनसाथी का पूरा सम्मान मिलेगा ।
मकर राशि- इस गणेश चतुर्थी से इस राशि वाले लोगों का अच्छा समय शुरू होने जा रहा है ।
कुम्भ राशि- कुंभ राशि वालों के लिए यह गणेश चतुर्थी काफी शुभ होनी वाली है । गणेश चतुर्थी पर इस राशि वाले लोगों को अच्छा समाचार मिलेगा । साथ ही यात्रा के भी योग है ।
मीन राशि- मीन राशि वाले लोगों के लिए गणेश चतुर्थी काफी शुभ रहेगी । इस दिन नौकरीपेशा लोगों को कोई शुभ समाचार मिलने की उम्मीद है ।