Ind Vs Aus- बुमराह और सिराज पर नस्लीय टिप्पणी, सिडनी में दी गई भद्दी गालियां!

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार विवाद देखने को मिल रहे हैं, मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया के जीत के बाद कुछ खिलाड़ियों पर बायो बबल प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा।

New Delhi, Jan 09 : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक और बड़ा विवाद सामने आ गया है, दरअसल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणियां की गई है, सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन बुमराह तथा सिराज ने भारतीय टीम प्रबंधन से नस्लीय टिप्पणियों की शिकायत की, रिपोर्ट के मुताबिक सिडनी क्रिकेट मैदान में बैठे कुछ दर्शकों ने इन दोनों खिलाड़ियों को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए इन पर नस्लीय टिप्पणियां की, भारतीय टीम प्रबंधन ने मैच रेफरी के पास इसकी आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।

Advertisement

बुमराह और सिराज मौजूद थे
ऑस्ट्रेलियाई अखबार डेली टेलीग्राफ की मानें, तो तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रुम के बाहर टीम इंडिया के अधिकारी, आईसीसी तथा स्टेडियम सुरक्षा अधिकारियों के साथ बातचीत करते दिखे, siraj 2 इस बातचीत के दौरान वहां बुमराह और मोहम्मद सिराज भी मौजूद थे।

Advertisement

2 दिनों से गालियां झेल रहे हैं
रिपोर्ट की मानें, तो सिराज और बुमराह को पिछले 2 दिनों से दर्शक गालियां दे रहे थे, जिसमें नस्लीय टिप्पणियां भी शामिल थी, तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कप्तान रहाणे ने मैच अधिकारियों तथा सुरक्षा अधिकारियों से बात की, कप्तान ने बताया कि रैंडविक एंड पर बैठे एक दर्शक ने सिराज को गालियां दी, जो कि फाइन लेग बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। सिडनी में सिर्फ 10 हजार दर्शक ही इस मैच को देख रहे हैं, इसके बावजूद ऐसी हरकतें हो रही है, बुमराह ने भी खेल का तीसरा दिन होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों से बात की, सिराज ने भी ऐसा ही किया, दोनों अंपायर और मैच रेफरी डेविड बून ने भी भारतीय टीम प्रबंधन से इस मुद्दे पर बात की।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विवादों का दौर जारी
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार विवाद देखने को मिल रहे हैं, मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया के जीत के बाद कुछ खिलाड़ियों पर बायो बबल प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा, इस मामले में रोहित शर्मा, शुभमन गिल समेत 5 खिलाड़ियों पर सवाल किये गये, TEam India 4 इसके बाद ब्रिसबेन क्वारंटीन नियमों को लेकर अब भी विवाद जारी है, खबरों के मुताबिक टीम इंडिया क्वारंटीन नियमों में छूट चाहती है, दूसरी ओर ब्रिसबेन सरकार इसके लिये तैयार नहीं, अब सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन नस्लीय टिप्पणियों के आरोप सामने आये हैं।