न्यू इंडिया : अच्छा है, 2020 के बाद हमें इन सवालों से रुबरु नहीं होना होगा !

न्यू इंडिया : अगले दो-तीन सालों में 60 सालों में कुछ नहीं करने की वैलिडीटी पीरियड भी समाप्त हो जाएगी। साथ ही जितने करप्ट-एंटी नेशनल नेता हैं,वे जेल चले जाएंगे।

New Delhi, Oct 04 : 2022 में न्यू इंडिया की बात हो रही है। मेरे हिसाब से अब आने वाले पांच सालों में सरकार कोई भी रहे,हम आगे जरूर बढ़ जाएंगे। कुछ चीजें जो 70 सालों से हमारा पीछा कर रही हैं,जिनपर अनगिनत समय-उर्जा और बहुत कुछ गंवाना पड़ा,उप सब चीजों का स्थायी रूप से या तो हर हो जाएगा या फिर वह सवाल भी नहीं उठेंगे। सदा के लिए दफन हो जाएंगे ये सवाल। और देश के लिए यह बहुत अच्छा होगा।

Advertisement

कुछ सवालों के जवाब मिल भी चुके हैं और कुछ का मिलना बाकी है।
1-सुभाष चंद्र बोस की माैत हवाई दुर्घटना में हुई। अब इस सरकार के भी जापान,रूस से लेकर सब रिकार्ड खंगाल लेने के बाद भी, पश्चिम बंगाल में चुनावी मुद्दा बनाने के बाद अब तय हो गया कि इसमें अब कुछ नहीं बचा। मामला सदा के लिए समाप्त।
2-बोफोर्स घोटाला में राजीव गांधी दोषी थे या नहीं। अगर 6 महीने में इसमें कोई डवलपमेंट नहीं हुआ तो फिर जब भी इसका जिक्र हुआ तो लोग दौड़ा देंगे उसी तोप के साथ
3-‘मंदिर वहीं बनाएंगे और डेट भी बताएंगे’।
अगर 2019 तक राम मंदिर बनने की शुरूआत नहीं हुई तो फिर जब भी कहीं कोई मंदिर बोलेगा, लोग उसे दौड़ा देंगे।

Advertisement

4-धारा 370-
कश्मीर में अगर 2019 तक धारा 370 हटाने की औपचारिक पहल नहीं हुई तो जैसे 370 का नाम लिया जाएगा लोग धारा 420 लगा देंगे।
5-‘हिंदू खतरे में है’-
100 सालों से चल रहा हिंदू खतरे में अब अपने क्लाइमेक्स पर है। खतरे से निबटने के लिए जो करना है या नहीं करना है,वह अभी दो-तीन सालों में कही करना है। उसके बाद जो बोलेगा कि हिंदू खतरे में,वहीं लोगों के सामने खतरे में पड़ जाएगा
6-’60 सालों में कुछ काम नहीं हुआ, सब नेता करप्ट हैं-‘
अगले दो-तीन सालों में 60 सालों में कुछ नहीं करने की वैलिडीटी पीरियड भी समाप्त हो जाएगी। साथ ही जितने करप्ट-एंटी नेशनल नेता हैं,वे जेल चले जाएंगे। इसके बाद अगर किसी को करप्ट,एंटी नेशनल कहा गया तो फिर उन्हें दौड़ा दिया जाएगा

Advertisement

7-‘आरक्षण देश को बर्बाद कर रहा-‘
अभी चालाकी से एक फूल,दो माली का खेल हो रहा है। एक को बताया जा रहा है कि आरक्षण बढ़ा देंगे। दूसरे को बताया जा रहा है आरक्षण समाप्त कर देंगे। चुपके से। 2-3 सालों में एक को पता चल गया कि उसके साथ फ्लर्ट हो रहा था और आरक्षण पर चल रहा विवाद अगले कई सालों तक समाप्त हो जाएगा।
अच्छा है कि 2020 के बाद हमें इन सवालों से रुबरु नहीं होना होगा। उसके बाद देश सही मायने में न्यू इंडिया की ओर बढ़ेगा। जाे होगा,सदा के लिए हल निकल जाएगा

(पत्रकार नरेन्द्र नाथ के फेसबुक वॉल से साभार, ये लेखक के निजी विचार हैं)