इन महापुरुषों को याद करने की फुर्सत नहीं, उधार के ‘बाप’ के लिये लड़ मर रहे हैं

मार्क्स की थ्योरी को अब तो चीन में भी दुत्कार दिया गया है । उसे लेकर यहां झंडा थामे लोग मार्कसाय नमः किये हुए हैं।

New Delhi, May 06 : इस देश के लोग कितने कृतघ्न हैं । आज मार्क्स का जन्म दिन है । फेसबुक पर उनके भक्त मार्क्स का ज्ञान ठेले जा रहे हैं । मार्क्स की थ्योरी को अब तो चीन में भी दुत्कार दिया गया है । उसे लेकर यहां झंडा थामे लोग मार्कसाय नमः किये हुए हैं। मार्क्स के सिद्धांत काल पात्र और समय के साथ संदर्भहीन होते गए।

Advertisement

अलोगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना के वंशज अपना परिम प्रताप दिखाए जा रहे हैं । जिन्ना की तस्वीर हटाने पर खून की नदियां बहाने की धमकी दे रहे हैं । jinnah wineजिन्ना के बारे में बताया जाता है कि वह निहायत ही नकारा वकील, सुअर का मांस खाने वाला अधर्मी मुसलमान , देश जो धर्म के नाम पर बांटने वाला सख्श ,लाखो लोगो का हत्यारा , बलोचिस्तान का खलनायक और ब्रिटिश एजेंट था।

Advertisement

उसकी तस्वीर टांगने के लिए लोग खून बहाने वाले कितने कृतघ्न है।Jinnah1
लेनिन की प्रतिमा तोड़ने वालों पर बरसने वाले , आपको पता है इस देश मे बड़े बड़े दार्शनिक हुए हैं ।

Advertisement

मुसलमानों ने ही अपना इतिहास देखने वाले अमीर खुसरो, बुल्ले शाह को अपना धरोहर नही मानते । चाणक्य को काबिल अर्थशास्त्री नही मानते विदुर की नीतियों को नही अपनाते । इन महापुरुषों को याद करने की फुरसत नही उधार के बाप के लिए लड़ मर रहे हैं।

(वरिष्ठ पत्रकार योगेश किसलय के फेसबुक वॉल से साभार, ये लेखक के निजी विचार हैं)