अगर करते हैं प्राइवेट नौकरी, तो जरुर करें ये 4 काम, नहीं होगी कभी कोई परेशानी

अगर आप प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं, तो ऐसा सोचने की भूल कभी ना करें, कि ये नौकरी हमेशा बरकरार रहेगी।

New Delhi, Jun 12 : जब भी हम किसी जगह जॉब इंटरव्यू के लिये जाते हैं, तो ज्यादातर लोगों का पहला सवाल यही होता है कि सैलरी कितनी मिलेगी। कॉलेज खत्म होने और नौकरी लगने के बाद हर युवा अपनी पहली सैलरी पाकर खुश हो जाते हैं। कई बार वो बिना सोचे-समझे ही पैसे खर्च कर देते हैं, वो तब नहीं सोचते कि कही परेशानी में नहीं पड़ जाएंगे। अगर आप प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं, तो ऐसा सोचने की भूल कभी ना करें, कि ये नौकरी हमेशा बरकरार रहेगी। अगर कंपनी आपको अचानक नौकरी छोड़ने का नोटिस थमा दें, तो फिर आप क्या करेंगे। आइये आज हम आपको कुछ टिप्स देते हैं, जो आपके बुरे वक्त में काम आएगा।

Advertisement

सैलरी बैकअप तैयार करें
अगर आप प्राइवेट जॉब करते हैं, तो सबसे पहले आप इस बात का अंदाजा लगाइये, कि अगर आपकी नौकरी चली गई, rupees14तो फिर आपको नई नौकरी ढूंढने में कितना समय लगेगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक हर इंसान को 4 से 6 महीने की सैलरी अपने अकाउंट में रखना चाहिये, ताकि बुरे वक्त में उस पैसे से घर का खर्चा और अपनी जरुरतें पूरी की जा सके।

Advertisement

फैमिली के लिये प्लानिंग करें
प्राइवेट जॉब करने वाले हर शख्स के लिये दूसरा सबसे जरुरी स्टेप है टर्म इंश्योरेंस, आपको कुछ भी हो जाए, तो फिर आपके परिवार का क्या होगा, आपके बच्चे कैसे पढेंगे, आपका घर कैसे चलेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए हर नौकरी पेशा शख्स को कोई ना कोई टर्म प्लान जरुर ले लेना चाहिये। जिससे आपके परिवार को आपके ना रहने के बाद तुरंत आर्थिक मदद मिल जाए।

Advertisement

पीपीएफ से फंड बनाएं
पीपीएफ यानी पब्लिक प्रॉविडेंड फंड सरकारी योजना है, इसमें एक समय के बाद रुपये बेहद तेजी से बढता है। rupees11इस खाते को आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर आसानी से खोल सकते हैं। इसमें आपको ब्याज दर 7.6 फीसदी मिलेगा। साथ ही ये हर तिमाही रिवाइज होता है। इसमें आप केवल 15 साल तक ही पैसा जमा कर सकते हैं।

मेडिकल इंश्योरेंस कराएं
आज के दौर में बड़े अस्पतालों में इलाज करवाना किसी के लिये भी आसान नहीं है, मेडिक्लेम पॉलिसी एक ऐसा इंस्ट्रूमेंट है, जो कम कमाने वाले इंसान को भी महंगे से महंगा अस्पताल में इलाज कराने की सुविधा मुहैया कराता है। अगर आपको कंपनी की ओर से मेडिक्लेम मिला है, तो एक बार उसका रीव्यू जरुर करें।

फिजूलखर्ची से बचें
एक्सपर्ट्स के अनुसार प्राइवेट नौकरी क्या हर किसी को फिजूलखर्ची से बचना चाहिये, क्योंकि कई बार इन्हीं फिजूलखर्चियों की वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। rupees new currency1इसलिये जितना संभव हो, अपने बजट में रहे, फिजूलखर्ची से बचें।