घर बैठे ऐसे हासिल करें सीएनजी पंप की डीलरशिप, हर महीने होगी लाखों में कमाई

सरकार इस महीने देश के 100 शहरों में सीएनजी रिटेल लाइसेंस यानी सीएनजी पम्प खोलने का मौका देने जा रही है, इसके लिये जल्द बिडिंग के लिये ऑफर दिये जाएंगे।

New Delhi, Jun 17 : अगर आप सीएनजी पम्प के मालिक बनना चाहते हैं, तो फिर ये आपके लिये सुनहरा मौका है, क्योंकि देश की प्रमुख कंपनियां सीएनजी पंप के लिये डिस्ट्रीब्यूटर तलाश रही है, इस बार कई प्रदेशों में नये सीएनजी पम्प खोलने के लिये आवेदन मांगे जा रहे हैं। सरकार इस महीने देश के 100 शहरों में सीएनजी रिटेल लाइसेंस यानी CNG पम्प खोलने का मौका देने जा रही है, इसके लिये जल्द बिडिंग के लिये ऑफर दिये जाएंगे। इसका ऐलान खुद पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया है, उनके अनुसार इस बार बिडिंग बदली हुई शर्तो पर की जाएगी।

Advertisement

आपके पास है दो तरह से कमाई के मौके
CNG पंप लगाने के लिये सबसे पहले कंपनियां जमीन की डिमांड करती है, इसके लिये कंपनी जमीन लीज पर लेती है। अगर आपके पास कोई ऐसी जमीन है, जिस पर CNG पम्प लगाया जा सकता है, तो आप उसे लीज पर देकर कमाई कर सकते हैं, दूसरा मौका है आप खुद ही डीलरशिप ले सकते हैं। इसके लिये कंपनियां पार्टनरशिप करती है। जिसे वो लैंडलिंक सीएनजी स्टेशन पॉलिसी कहते हैं। सभी कंपनियां अपनी जरुरत के हिसाब से इसके लिये टेंडर निकालती है।

Advertisement

जारी होंगे 100 लाइसेंस
मोदी सरकार में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ही हाल ही में जानकारी दी थी कि पीएनजीआरबी इस महीने नये मॉडल पर बिडिंग के लिये 100 सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन लाइसेंस ऑफर करेगी। यानी सीएनजी के नये 100 पंप खोले जाएंगे, इसके लिये जल्द ही आवेदन मंगाये जाएंगे।

Advertisement

ये कंपनियां करती हैं सीएनजी पंप का डिस्ट्रीब्यूशन
फिलहाल देश में 6 कंपनियां सीएनजी पंप के लिये डिस्ट्रीब्यूशन करती हैं, जिसमें इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड, सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड, ग्रीन गैस लिमिटेड, गेल गैस लिमिटेड, महाराष्ट्र गैस लिमिटेड और बड़ोदरा गैस लिमिटेड शामिल है।

आवेदन के लिये जमीन जरुरी
अगर आप सीएनजी पंप का मालिक बनना चाहते हैं, तो आपको पास जमीन होना जरुरी है, हल्के वाहन के लिये 700 मीटर स्कवेयर, साथ ही 25 मीटर आगे भी जमीन होनी चाहिये। अगर भारी कमर्शियल वाहनों के लिये पंप खोलना चाहते हैं, तो आपके पास 1500-1600 मीटर स्क्वेयर का प्लॉट होना चाहिये। जिसमें आगे की ओर 50-60 मीटर होना जरुरी है। अगर आपका ये प्लॉट हाइवे या फिर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में है, तो कंपनियां आपको पंप आवंटित करते हुए तरजीह देगी। आपको बता दें कि लीज पर भी जमीन लेकर सीएनजी पंप का मालिक बनने का विकल्प है।

पंप खोलने के लिये बैंक से लोन
सीएनजी पंप खोलने में जमीन की लागत हटा दें, तो इक्वीपमेंट, इम्प्लाई कॉस्ट, कंस्ट्रक्शन और लाइसेंस फीस मिलाकर करीब एक करोड़ रुपये खर्च होते हैं, इसके लिये आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं। सभी कंपनियां अपनी जरुरत के मुताबिक स्टेशन पंप के लिये टेंडर निकालती है। जिसमें लोकेशन सहित दूसरी जरुरी चीजें दी जाती है। इसके आधार पर आप आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन ?
टेंडर के लिये संबंधित कंपनियों की वेबसाइट पर जानकारी ली जा सकती है। कंपनी समय-समय पर डिस्टीब्यूटर के लिये आवेदन की मांग करती है, आप जिस भी इलाके की डिस्टीब्यूशन लेना चाहते हैं, वहां के बारे में आवेदन करें, अगर कंपनी को लगेगा कि आप उस लायक हैं, तो आपको तरजीह दी जाएगी।