गुरुवार के दिन ये 5 काम ना करें, घटती है पति और बच्‍चे की उम्र

आज गुरुवार है और आपको आज कुछ चीजें बिलकुल नहीं करनी हैं । किन चीजों को करने से आज आप बचें, आइए आपको बताते हैं ।

New Delhi, Jun 28 : गुरुवार का दिन बहुत ही शुभ मामना गया है । इस दिन भगवान बृहस्‍पति की पूजा की जाती है । साथ ही गुरुवार के दिन सांई के भक्‍त भी बाबा की भक्ति में डूबे रहते हैं । ये दिन पीर – फकीरों के लिए भी खास माना जाता है । किसी ऊपरी बाधा को दूर करने के लिए ये दिन बहुत ही शुभ माना जाता है । गुरुवार के दिन अपने घर में कुछ कामों को नहीं करना चाहिए, इन कामों से घर में दुख-दरिद्रता, और पारिवारिक सुख का नाश होता है । आगे जानिए उन कामों के बारे में जिन्‍हें करने से आपको इस दिन बचना चाहिए ।

Advertisement

लक्ष्मी को ना करें नजरअंदाज
गुरुवार का दिन नारायण का दिन भी माना गया है । इस दिन नारायण की पूजा कर उन्‍हें भी प्रसन्‍न किया जाता है । लेकिन नारायण तभी खुश होंगे जब आप उनके साथ उनकी पत्नी यानी कि लक्ष्मी जी की भी पूजा करेंगे । गुरुवार के दिन लक्ष्मी-नारायण दोनों की एक साथ पूजा करें । परिवार में खुशियां आती हैं और पति-पत्नी के बीच कभी भी दूरियां नहीं आतीं । धन से जुड़ी समस्‍याएं भी दूर हो जाती है ।

Advertisement

नाखून काटना, शेविंग और हेयर कट
गुरुवार के दिन नाखून नहीं काटना चाहिए । ऐसा करने से आपकी उम्र कम हो जाती है । दरअसल गुरुवार यानी बृहस्‍पति और ये ग्रह जीवन माना गया है । इस दिन आप नाखून काटना या शेव करना या फिर बाल काटने जैसे काम करेंगे तो ये आपकी उम्र को घटाता जाएगा । इस दिन इन कामों से बचें । महिलाएं भी इस दिन पार्लर ना ही जाएं तो बेहतर होगा, घर की और खुद की समृद्धि के लिए इस बात का विशेष ख्‍याल रखें । पुरुषों को अगर शेव करना ही है तो सूर्योदय से पहले ये काम निपटा लें । सूर्योदय के बाद ऐसा करना आपके लिए सही नहीं माना गया है ।

Advertisement

महिलाएं न धुलें अपने बाल
इस दिन को लेकर मान्‍यता है कि इस दिन महिलाओं को अपने बाल नहीं धोने चाहिए । दरअसल स्त्रियों की कुंडली में बृहस्पति पति का कारक माना जाता है । पति के साथ ये संतान का भी कारक है, अगर आप इस दिन अपने केश धोती हैं तो उससे गुरु कमजोर होता है । जो आपके जीवन में उन्‍नति की बाधा का कारण बनता है । इस दिन बाल धोने से आपके पति के करियर पर भी इसका असर पड़ता है साथ ही ऐसी मान्‍यता है कि पति की उम्र भी कम हो जाती है ।

पोंछा लगाना
गुरु का प्रभाव शरीर पर सबसे अधिक रहता है। इसलिए इसका असर हमारे घर पर भी उतना ही गहरा होता है । वास्तु के मुताबिक हर घर में ईशान कोण यानी नॉर्थ ईस्‍ट का स्वामी गुरु होता है। इस कोने का संबंध परिवार के बच्‍चों से होता है । ये दिशा धर्म और शिक्षा की भी दिशा मानी जाती है । तभी तो हम मंदिर इसी कोने में लगाते हैं । गुरुवार को पोछा लगाने से ईशान कोण कमजोर होता है । बच्‍चों की शिक्षा पर इसका प्रभाव पड़ता है । घर में बड़े-बुजुर्गो की सेहत बिगड़ने लगती है ।

कपड़े धोना
गुरुवार को महिलाएं कपड़े धोने से बचें । ये दिन बृहस्‍पति ग्रह का परिचायक है । इस दिन कपड़े धोने से आर्थिक नुकसान होता है । ऐसी मान्‍यता है कि इस दिन घर की स्‍त्री साबुन से वस्‍त्रों का मैल धोती है तो इसके साथ घर की समृद्धि भी पानी के साथ धुल जाती है । इस दिन कपड़े धुलने से बचे, कपड़ों को पानी में खंगाल सकती हैं नहीं तो अगले दिन धो लें । ये कुछ जरूरी बाते हैं जिनका ध्‍यान आपको गुरुवार के दिन रखना चाहिए ।