अगर घर बैठे कमाना चाहते हैं हजारों रुपये, तो इन वेबसाइट्स पर बना लें प्रोफाइल

अगर आप भी फ्रीलांसिंग करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास इससे जुड़ी जानकारी नहीं है, तो फिर आपको परेशान होने की ज्यादा जरुरत नहीं है, क्योंकि हम आपको ऐसे वेबसाइट्स के बारे में बताएंगे।

New Delhi, Dec 02 : आज के ज्यादातर युवा बंधकर काम करना पसंद नहीं करते हैं, वो अपने मन के मुताबिक करियर चुनते हैं या काम करना पसंद करते हैं, परमानेंट नौकरियों का क्रेज भी धीरे-धीरे घट रहा है, लोगों का रुझान फ्रीलांसिंग की ओर बढा है, मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन द्वारा की गई स्टडी के अनुसार भारत में 15 मिलियन फ्रीलानसर्स हैं, अगर संख्या की बात की जाए, तो फ्रीलांसर के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है।

Advertisement

कितनी होती है कमाई
अगर कमाई की बात करें, तो फ्लैक्सिंग इट द्वारा जारी किये रिपोर्ट के अनुसार काबिल प्रोफेशनल्स शुरुआती दौर में औसतन रोजाना 8 हजार रुपये तक कमा लेते हैं, हालांकि इसमें अनुभव के आधार पर तय होता है, कि आपकी कमाई कितनी तेजी से कितनी बढेगी, जैसे-जैसे आपका अनुभव बढता है, आपकी कमाई भी वैसे-वैसे बढती चली जाती है। 5 से 10 साल के अनुभव वाले लोग एक दिन में 19 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।

Advertisement

कैसे पा सकते हैं फ्रीलांसिंग में काम ?
अगर आप भी फ्रीलांसिंग करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास इससे जुड़ी जानकारी नहीं है, तो फिर आपको परेशान होने की ज्यादा जरुरत नहीं है, क्योंकि हम आपको ऐसे वेबसाइट्स के बारे में बताएंगे, जिन पर प्रोफाइल बनाकर आप आसानी से फ्रीलांसिंग का काम पा सकते हैं।

Advertisement

Truelancer – कोरा के अनुसार इस समय ट्रूलांसर भारत के टॉप टेन वेबसाइट्स में पहले स्थान पर है, इस वेबसाइट पर कंप्यूटर प्रोग्रामर्स, वेब डिनाइनर्स, लोगो डिजाइनर्स समेत कई लोग आसानी से काम पा सकते हैं, आपको बता दें कि इसका एप्प भी मौजूद है, जिसे आप एंड्रायड या आईओएस प्लेटफॉर्म से डाउनलोड कर सकते हैं।

Touchtalent – जो लोग घर बैठे ऑनलाइन काम कर पैसे कमाना चाहते हैं, उनके लिये टचटैलेंट अच्छी जगह है, इस वेबसाइट पर करीब 100 देशों से काम मिलता है, यहां पर आप क्रिएटिव काम जैसे व्हाट्सएप्प, पेंटिग्स एनिमेशन, मूवीज इत्यादि पर काम कर सकते हैं। इसके अलावा Creativefreelancersindia.com, worknhire, freelancer.in और designhill जैसे वेबसाइट्स पर भी फ्रीलांसिंग का काम मिलता है।