2011 विश्वकप के हीरो ने भावुक वीडियो पोस्ट कर क्रिकेट को कहा अलविदा, राजनीतिक पारी खेलने की चर्चा शुरु

वीडियो देखने के लिये नीचे स्क्रॉल करें…
गौतम गंभीर 2007 में खेले गये पहले टी-20 विश्वकप में भी भारतीय टीम का हिस्सा था, उस टूर्नामेंट में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

New Delhi, Dec 05 : टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है, रियाटरमेंट का ऐलान करते हुए गौती ने ट्विटर और फेसबुक पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो पोस्ट किया है, उन्होने लिखा है कि सबसे मुश्किल फैसले भारी दिल से लिये जाते हैं, आज भारी मन से मैं ये ऐलान कर रहा हूं, जिससे मैं पूरी जिंदगी डरता रहा। आपको बता दें कि 2011 आईसीसी विश्वकप जिताने में गौतम गंभीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी, हालांकि पिछले लंबे समय से वो भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे, आईपीएल में भी गौती ने शाहरुख खान की टीम केकेआर को दो बार खिताब दिलाया, वो दिल्ली डेयरडेविल्स की भी कप्तानी कर चुके हैं।

Advertisement

2009 रहा यादगार
गौतम गंभीर 2007 में खेले गये पहले टी-20 विश्वकप में भी भारतीय टीम का हिस्सा था, उस टूर्नामेंट में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, फाइनल में उन्होने महत्वपूर्ण पारी खेली थी, पाक के खिलाफ उन्होने 54 गेंदों में 75 रन बनाये थे। साल 2008 तक गंभीर तीनों प्रारुप में टीम इंडिया का हिस्सा बन गये थे, साल 2009 उनके लिये यादगार रहा, इसी साल गौती न्यूजीलैड दौरे पर गये थे और भारतीय टीम ने 41 साल बाद मेजबान को उसी की धरती पर हराया था।

Advertisement

टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज
न्यूजीलैंड के खिलाफ उस सीरीज में गौतम गंभीर ने 445 रन बनाये थे, उस साल उन्हें सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का खिताब मिला था, 2009 में वो आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने थे। आपको बता दें कि गौती ने अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जबकि सीमित ओवरों के क्रिकेट की बात करें, तो जनवरी 2013 में वो आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में नीली जर्सी में नजर आये थे।

Advertisement

केकेआर को बनाया दो बार चैंपियन
आईपीएल के पहले सीजन में गौती ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये 534 रन बनाये थे, वो इस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, शुरुआती दो सीजन में ही उन्होने 1000 रन का आंकड़ा छू लिया, जिसके बाद शाहरुख खान ने साल 2010 में उन्हें 2.4 मिलियन डॉलर में खरीद कर अपनी टीम का कप्तान बना दिया। गंभीर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को साल 2012 और 2014 में चैंपियन बनाया, फिर 2017 में वो केकेआर छोड़ दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान बन गये, लेकिन शुरुआती मैचों में हार मिलने के बाद जिम्मेदारी लेते हुए उन्होने ना सिर्फ टीम की कप्तानी छोड़ी, बल्कि प्लेइंग इलेवन से भी बाहर बैठ गये।

राजनीति में एंट्री
गौती सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं, कहा जा रहा है कि क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वो दूसरी पारी शुरु कर सकते हैं, जल्द ही वो बीजेपी ज्वाइन करें, साल 2019 लोकसभा चुनाव में गंभीर नईदिल्ली लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं, इन दिनों वो इस लोकसभा क्षेत्र में काफी मेहनत कर रहे हैं। वीडियो देखने के लिये नीचे क्लिक करें

Announcement #Unbeaten

The most difficult decisions are often taken with the heaviest of hearts. And with one heavy heart, I’ve decided to make an announcement that I’ve dreaded all my life. Indian Cricket Team#Unbeaten

Posted by Gautam Gambhir on Tuesday, December 4, 2018