क्रिकेट के मैदान पर दिल जीतने के बाद अब नई पारी की तैयारी शुरु, इस लोकसभा सीट से ताल ठोंक सकते हैं गौतम गंभीर

गौतम गंभीर के बारे में कहा जा रहा है कि जल्द ही वो राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी से जुड़ सकते हैं, गौती वित्त मंत्री अरुण जेटली के करीबी माने जाते हैं।

New Delhi, Dec 05 : टीम इंडिया को दो आईसीसी विश्वकप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर ने भावुक अंदाज में क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होने अपने फैंस को अपने फैसले के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि गौती अपनी नई पारी खेलने के लिये ये फैसला लिया है, जी हां, गौतम गंभीर जल्द ही राजनीति में एंट्री ले सकते हैं।

Advertisement

बीजेपी से जुड़ सकते हैं
गौतम गंभीर के बारे में कहा जा रहा है कि जल्द ही वो राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी से जुड़ सकते हैं, आपको बता दें कि गौती वित्त मंत्री अरुण जेटली के करीबी माने जाते हैं, पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में वो जेटली के चुनाव प्रचार के लिये अमृतसर भी पहुंचे थे, गंभीर के बारे में कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जल्द ही औपचारिक रुप से वो बीजेपी ज्वाइन करेंगे।

Advertisement

इस सीट से ठोंक रहे हैं दावा
दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें है, फिलहाल सात सीटें बीजेपी के कब्जे में है, गौतम गंभीर के बारे में कहा जा रहा है कि वो नईदिल्ली लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं, फिलहाल इस सीट से बीजेपी की मीनाक्षी लेखी सांसद है, दावा किया जा रहा है कि मीनाक्षी से इस इलाके में लोगों को नाराजगी है, इसी वजह से बीजेपी ने प्लान तैयार किया है, कि मीनाक्षी लेखी को राज्यसभा भेजा जा सकता है और इस सीट से गंभीर को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।

Advertisement

क्यों ठोंक रहे इस सीट से दावा ?
आपको बता दें कि गौतम गंभीर मूल रुप से दिल्ली के ही रहने वाले हैं, उनका पैतृक घर नई दिल्ली लोकसभा सीट अंतर्गत राजेन्द्र नगर में आता है, हालांकि उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी है, बीजेपी हाईकमान को लगता है कि उन्हें दिल्ली के किसी भी सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है, लेकिन गंभीर ने खुद ही इस सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है, इसके लिये बकायदा उन्होने इस क्षेत्र में काम भी करना शुरु कर दिया है।

सोशल मीडिया के जरिये निशाना
गौती सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं, आये दिन वो अपने ट्वीट्स और फेसबुक पोस्ट्स के जरिये सुर्खियों में रहते हैं, पिछले दिनों दिल्ली में बढे वायु प्रदूषण को लेकर उन्होने आप संयोजक और सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा था, गौती के फैंस उन्हें उदारता और आक्रामकता का बेजोड़ मिश्रण मानते हैं, आपको बता दें कि गंभीर ने पिछले दिनों नक्सली हमले में मारे गये जवानों के बच्चों की पढाई की जिम्मेदारी ली थी, तब उनके काम की खूब प्रशंसा हुई थी।