लाइव डिबेट शो में भिड़े बीजेपी और सपा प्रवक्ता, बुलानी पड़ी पुलिस

वीडियो देखने के लिये नीचे स्क्रॉल करें….
टीवी चैनल पर लाइव डिबेट शो के दौरान बीजेपी प्रवक्ता और सपा प्रवक्ता के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई, जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया।

New Delhi, Dec 09 : नोएडा फिल्म सिटी स्थित एक निजी न्यूज चैनल के स्टूडियो में डिबेट शो के दौरान शनिवार दोपहर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया और सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया आपस में ही भिड़ गये, मामला हाथापाई तक पहुंच गया, जिसके बाद गौरव भाटिया ने इसकी शिकायत पुलिस को की, नोएडा पुलिस तुरंत स्टूडियो पहुंची और सपा प्रवक्ता को हिरासत में ले लिया, जिसके नाराज जिले भर के सपा नेता थाने के बाहर हंगामा कर रहे हैं, वो बीजेपी और यूपी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

Advertisement

बहस के दौरान हाथापाई की नौबत
टीवी चैनल पर लाइव डिबेट शो के दौरान बीजेपी प्रवक्ता और सपा प्रवक्ता के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई, जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें अनुराग भदौरिया गौरव भाटिया को धक्का देते दिख रहे हैं, टीवी चैनल के पत्रकारों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया, इसके बावजूद दोनों एक-दूसरे के खिलाफ बोलते रहे।

Advertisement

पुलिस ने लिया हिरासत में
गौरव भाटिया ने 100 नंबर पर फोन कर मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद कोतवाली सेक्टर 20 थाना पुलिस स्टूडियो पहुंच सपा प्रवक्ता को हिरासत में ले लिया। जैसे ही सपा नेताओं को इस बात की जानकारी लगी, वो तुरंत पुलिस वैन के पीछा करते हुए थाने पहुंचे, सपा राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर और विधानसभा प्रत्याशी सुनील चौधरी, पूर्व प्रवक्ता अनिल यादव के साथ कई कार्यकर्ता थाने पहुंच गये।

Advertisement

दूसरे थाने ले गई पुलिस
सेक्टर 20 थाने में ज्यादा भीड़ बढ जाने की वजह से पुलिस अनुराग भदौरिया को एक्सप्रेस वे थाने लेकर चली गई, वहां भी सपा कार्यकर्ता और नेता पहुंच गये, थाने के बाहर सपा जिलाध्यक्ष बीर सिंह यादव, फकीरचंद्र नागर और ओमपाल राणा यूपी पुलिस और बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

मामला दर्ज
न्यूज चैनल के स्टूडियो में मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, बीजेपी प्रवक्ता की शिकायत पर सपा प्रवक्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 352 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है, दूसरी ओर सपा नेता बीजेपी सरकार और यूपी पुलिस पर गुंडागर्दी का आरोप लगा रहे हैं, वीडियो देखने के लिये नीचे क्लिक करें….