ससुर फारुख अब्दुल्ला ने कहा अभी जीत का ड्रम ना बजाओ, दामाद सचिन पायलट ने दिया शानदार जवाब

ससुर के सलाह के बाद सचिन पायलट ने कहा, अभी तो आधा रास्ता ही पूरा हुआ है, असली चुनौती तो 4 महीने के बाद है।

New Delhi, Dec 13 : राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की खूब तारीफ हो रही है, अब उनके ससुर फारुख अब्दुल्ला ने उन्हें एक सलाह दी है, दरअसल दोनों ससुर दामाद एक टीवी चैनल पर चर्चा का हिस्सा थे, सचिन पायलट और अशोक गहलोत को अगला सीएम पद का दावेदार माना जा रहा है, ऐसे में उनसे सवाल किया गया कि वो राजनीति में पीढी के फर्क को कैसे मैनेज करते हैं, इस पर सचिन ने कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं, कि हमारे यहां पीढी का कोई अंतर नहीं है, ना ही उम्र और ना ही दिमाग का, यही कांग्रेस की खूबसूरती है कि हम दोनों कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हैं, ये बीजेपी की चिंता हैं कि हम साथ मिवकर काम कैसे करते हैं।

Advertisement

ससुर फारुख अब्दुल्ला ने क्या कहा ?
इसके बाद चर्चा में शामिल हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला ने अपने दामाद सचिन पायलट को सलाह देते हुए कहा कि आपको जीत के लिये बधाई, हम देखेंगे, कि आप लोग 2019 में कैसा प्रदर्शन करते हैं, मुझे उम्मीद है कि आप अच्छा करेंगे, आपकी तरफ पूरा देश देख रहा है, इसलिये अभी जीत का ड्रम ना बजाओ, आपको बहुत मेहनत करनी है, एकजुट रहिये।

Advertisement

सचिन ने दिया जवाब
ससुर के सलाह के बाद सचिन पायलट ने कहा, अभी तो आधा रास्ता ही पूरा हुआ है, असली चुनौती तो 4 महीने के बाद है, इसलिये पार्टी और राजस्थान में हम सब बीजेपी को हराने के लिये पूरी तरह से तैयार हैं, सचिन के इस जवाब पर नेशनल कांफ्रेस के नेता ने कहा बहुत अच्छे, आपको बता दें कि सचिन पायलट ने अबदुल्ला की बेटी साराह अब्दुल्ला से प्रेम विवाह किया था।

Advertisement

युवाओं को मौका
सचिन पायलट से पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी में अभी भी ऊंचे पदों पर पुराने नेता ही विराजमान है, इसके साथ ही शो के एंकर ने फारुख अब्दुल्ला को भी इसमें जोड़ते हुए कहा कि क्या आप लोग युवाओं को मौका देने वाले हैं, जिस पर अब्दुल्ला ने कहा कि हमें सबको साथ लेकर चलना होगा, 30-40 साल से काम कर रहे लोगों के पास भी काफी मौके हैं, मुझे लगता है कि आपको पुराने और युवा नेताओं को साथ लेकर चलना चाहिये।

सचिन का जवाब
सचिन ने बोलते हुए कहा कि मैं भी एक दिन बुजुर्ग हो जाऊंगा, लेकिन डॉक्टर अब्दुल्ला कभी भी बुजुर्ग नहीं होंगे, सचिन के इस जवाब से अब्दुल्ला मुस्कुराने लगे। आपको बता दें राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 101 सीटें मिली है, जबकि बीजेपी 73 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है, बसपा को 06, सीपीआई को 02 सीटें और 13 निर्दलीयों ने बाजी मारी है।