गांधी परिवार के गढ में सेंधमारी के लिये बीजेपी का बड़ा दांव, कुमार विश्वास को मिल सकता है टिकट

रायबरेली के लिये पार्टी ने कुछ नामों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिसमें कुमार विश्वास, दिनेश सिंह, रीता बहुगुणा जोशी और विनय कटियार का नाम शामिल है।

New Delhi, Dec 14 : पीएम नरेन्द्र मोदी 16 दिसंबर को गांधी परिवार के गढ कहे जाले रायबरेली में जनसभा करने जा रहे हैं, इस बीच दावा किया जा रहा है कि बीजेपी आप से नाराज चल रहे नेता कुमार विश्वास या फिर सोनिया गांधी के पूर्व विश्वासपात्र दिनेश सिंह को आगामी लोकसभा चुनाव में यहां से उतार सकती है, आपको बता दें कि रायबरेली में ब्राह्मण और ओबीसी (कुर्मी पटेल) की वोटरों की संख्या करीब-करीब बराबर है, एक ओर कुमार विश्वास ब्राह्मण हैं, तो दिनेश सिंह इस इलाके के ग्रामीण लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

Advertisement

रायबरेली-अमेठी पर नजर
गांधी परिवार के गढ कहे जाने वाले रायबरेली और अमेठी पर बीजेपी की पहले से ही नजर है, यही वजह है कि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी पर खास ध्यान दे रही है, उनके साथ ही मनोज सिन्हा और अरुण जेटली भी लोक-लुभावन घोषणाओं का ऐलान कर अमेठी और रायबरेली के लिये खास उदारता दिखा चुके हैं, कुमार विश्वास 2014 लोकसभा चुनाव में अमेठी से लड़े थे, हालांकि वो अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए।

Advertisement

दिनेश सिंह टिकट के दावेदार
एमएलसी दिनेश सिंह ने कहा कि मैंने अमेठी के सलोन और तिलोई विधानसभा सीटों पर खूब मेहनत की है, मैं वहां एमएलसी भी रह चुका हूं, मैंने कांग्रेस के वफादार सिपाही की तरह रायबरेली में काम किया, लेकिन वहां के किसी भी प्रोजेक्ट के लिये गांधी परिवार ने कोई रुचि नहीं दिखाई, मैंने वहां की जनता की भलाई के लिये बीजेपी ज्वाइन किया, और मुझे इस बात की खुशी होगी, अगर मुझे टिकट दिया जाएगा।

Advertisement

इन नामों पर चर्चा
यूपी बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने जानकारी दी कि रायबरेली के लिये पार्टी ने कुछ नामों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिसमें कुमार विश्वास, दिनेश सिंह, रीता बहुगुणा जोशी और विनय कटियार का नाम शामिल है, सूत्रों का दावा है कि कुमार विश्वास और रीता बहुगुणा जोशी को ब्राह्मण वोटों को लुभाने के लिये मुख्या दावेदारों के रुप में देखा जा रहा है, रीता बहुगुणा जोशी यूपी कांग्रेस की अध्यक्ष रह चुकी हैं, और फिलहाल योगी सरकार में मंत्री हैं।

पीएम का दौरा अहम
आपको बता दें कि विनय कटियार साल 2006 में रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ उपचुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें सिर्फ 19 हजार वोट मिले थे, जबकि सोनिया गांधी करीब 4 लाख वोट हासिल की थी, पीएम मोदी ऐसे समय में रायबरेली जा रहे हैं, जब बीजेपी कांग्रेस के गढ में सेंधमारी की कोशिश कर रही है, यही वजह है कि इसकी खूब चर्चा हो रही है, पीएम रायबरेली में मॉडर्न कोच फैक्ट्री और प्रस्तावित एम्स का दौरा करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।