ईशा अंबानी की शादी में अमिताभ से लेकर शाहरुख ने परोसा था खाना, अब अभिषेक ने बताई ऐसा करने की वजह

हाल ही में अभिषेक बच्‍चन ने अपने फैंस से सोशल मीडिया पर बात की और उनके इस सवाल का जवाब दिया । अभिषेक ने बाया कि क्‍यों इन्‍होने खाना परोसा…

New Delhi, Dec 18 : ईशा अंबानी की शादी में आई दिग्‍गज हस्तियां भी खाने की मेज पर मेहमानों को खाना सर्व करती नजर आई । सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्‍वीरों को जमकर ट्रोल किया गया । अब अभिषेक बच्‍चन ने खोला है ऐसा करने का राज । अभिषेक ने बताया कि क्‍यों बॉलीवुड के महानायक ने ईशा की शादी में खाना सर्व किया । क्‍यों शाहरुख और आमिर खान ने मेहमानों के सामने मिठाईयां परोसीं ।

Advertisement

ईशा की शादी में जुटी हस्तियां
12 दिसंबर को हुई देश की सबसे बड़ी शादी । देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की

Advertisement

शादी में देश-विदेश की दिग्‍गज हस्तियां जुटीं । मुकेश अंबानी जहां आम पिता की तरह शादी में स्‍वागत आदि कार्यों में व्‍यस्‍त नजर आए वहीं शादी में शामिल अन्‍य मेहमान भी बारातियों के स्‍वागत में नजर आए । ऐसा ही नजारा खाने की मेज पर भी दिखा ।

Advertisement

क्‍यों परोसा महानायक ने खाना ?
शाहरुख हों, आमिर हों, अमिताभ हों या ऐश्‍वर्या । ये सभी सितारे खाने की मेज पर बारातियों को

खाना परोसते हुए देखे गए । इन सभी के फैन्‍स और फॉलोअर्स ने सोशल मीडिया पर इन्‍हें जमकर ट्रोल किया है । हाल ही में अभिषेक बच्‍चन ने अपने फैंस से सोशल मीडिया पर बात की और उनके इस सवाल का जवाब दिया । अभिषेक ने बाया कि क्‍यों इन्‍होने खाना परोसा ।

रस्‍म निभाई गई
दरअसल खाना परोसने की एक रस्‍म होती है जिसे दुल्‍हन पक्ष के लोग निभाते हैं । अभिषेक ने

बताया कि यह मारवाड़ी और गुजराती शादियों का एक रिवाज है, जिसे सजजन गोठ कहते हैं ।  इस रिवाज के चलते दुल्‍हन की तरफ के लोग, दूल्‍हे के परिवार और बारातियों को खाना परोसते हैं। इस रिवाज के चलते वह यह सुनिश्चित करते हैं कि बारातियों को कोई तकलीफ न हो।’

करीबी हैं खान और बच्‍चन
आपको बता दें बच्चन परिवार और शाहरुख खान का परिवार मुकेश अंबानी और उनके परिवार के

काफी क्‍लोज हैं । यह सभी सितारे उदयपुर में हुई ईशा अंबानी की शादी के प्री-वेडिंग फंक्‍शन का हिस्‍सा बनने भी पहुंचे थे । उदयपुर में तो शाहरुख खान ने पत्‍नी गौरी के साथ डांस तक किया, वहीं  अभिषेक और ऐश्‍वर्या ने भी स्‍पेशल परफॉर्मेंस दी । अब जब घर की शादी थी तो बारातियों का स्‍वागत भी तो रस्‍मों के साथ ही करना था ।

https://www.instagram.com/p/BrX4gcHH9ou/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BraWGuCnILD/