अनंत सिंह ने चढा दिया बिहार का सियासी पारा, खुलकर सामने आया महागठबंधन में ‘मतभेद’

राजद के राजकुमार ने शुक्रवार को कहा कि अनंत सिंह की छवि बेहद खराब है, ऐसे लोगों को महागठबंधन का टिकट मिलने का सवाल ही नहीं उठता।

New Delhi, Dec 30 : मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह ने जब से ये ऐलान किया है कि वो मुंगेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, तब से ही बिहार की सियासत का पारा चढ गया है, हर दिन कुछ ना कुछ अलग अनंत कथा बांची जा रही है, हालांकि अभी तक किसी पार्टी ने अनंत सिंह की उम्मीदवारी पर मुहर नहीं लगाई है, लेकिन छोटे सरकार का साफ कहना है कि उन्हें महागठबंधन से कोई परहेज नहीं है, जो संकेत दे रहा था कि वो राजद या कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं, हालांकि तेजस्वी यादव ने इसे सिरे से खारिज किया है।

Advertisement

अनंत सिंह के समर्थन में मांझी
एक तरफ शुक्रवार को राजद विधायक दल के नेता तेजस्वी ने अनंत सिंह की उम्मीदवारी खारिज की, तो दूसरी ओर 24 घंटा बीतते-बीतते शनिवार को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ये बयान दे दिया, कि उन्हें अनंत सिंह से कोई परहेज नहीं है, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ये कहकर सबको चौंका दिया, कि उन्हें अनंत सिंह से परहेज नहीं है, इस चुनाव में हर एक वोट की कीमत है।

Advertisement

तेजस्वी ने क्या कहा था ?
मोकामा विधायक अनंत सिंह ने मुंगेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया, जिसके बाद उनके महागठबंधन उम्मीदवार बनने पर सवाल पूछे जाने लगे, तो उन्होने कहा कि अगर मौका दिया जाएगा, तो वो महागठबंधन के उम्मीदवार बनना चाहेंगे, इस पर तेजस्वी यादव ने उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया, उन्होने साफतौर से कहा कि महागठबंधन में अनंत सिंह के लिये कोई जगह नहीं है।

Advertisement

अनंत सिंह की छवि अच्छी नहीं
राजद के राजकुमार ने शुक्रवार को कहा कि अनंत सिंह की छवि बेहद खराब है, ऐसे लोगों को महागठबंधन का टिकट मिलने का सवाल ही नहीं उठता, तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि उनकी या उनकी पार्टी के किसी भी नेता की विधायक अनंत सिंह से कोई बातचीत नहीं हुई है।

निर्दलीय ठोकेंगे ताल
आपको बता दें कि अनंत सिंह ने ऐलान किया है, कि वो मुंगेर लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, दरअसल इस सीट से जदयू के ललन सिंह चुनाव लड़ते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में ललन सिंह और अनंत सिंह के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई, जिसके बाद छोटे सरकार ने अपने राजनीतिक गुरु के खिलाफ ही ताल ठोकने का दम भर दिया है, कहा जा रहा है कि नीतीश सरकार के साथ नहीं देने से अनंत सिंह नाराज हैं, इसी वजह से उन्होने ललन सिंह को ही चुनावी मैदान में टक्कर देने का फैसला लिया है।