अपने ही ‘चक्रव्यूह’ में उलझ गये राहुल गांधी, ट्विटर पर जमकर उड़ रहा मजाक

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, कल प्रधानमंत्री संसद में ओपन बुक राफेल सौदा परीक्षा का सामना करेंगे।

New Delhi, Jan 03 : राफेल विमान सौदे को लेकर छिड़ी जंग अब ट्विटर पर आ गई है, कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा कि पीएम मोदी को गुरुवार को संसद में राफेल सौदे को लेकर ओपन बुक परीक्षा का सामना करना है, कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि वो परीक्षा में खुद आएंगे या अपने किसी प्रतिनिधि को भेजेंगे। राहुल गांधी ने पीएम के लिये चार सवाल भी भेजे और उनसे पूछा कि हर विमान के लिये 560 करोड़ रुपये की जगह 1600 करोड़ का भुगतान क्यों हुई, साथ ही अंबानी समूह को फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगाया।

Advertisement

राहुल गांधी के सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, कल प्रधानमंत्री संसद में ओपन बुक राफेल सौदा परीक्षा का सामना करेंगे, परीक्षा के प्रश्न ये हैं,
प्रश्न 1- 126 की जगह 36 विमानों की जरुरत क्यों ?
प्रश्न 2- 560 करोड़ रुपये प्रति विमान की जगह 1600 करोड़ रुपये क्यों ?

Advertisement

प्रश्न 3- (तीसरा सवाल गायब)- एचएएल की जगह एए क्यों, क्या वो (मोदी ) आएंगे या प्रतिनिधि भेजेंगे ?
राहुल गांधी ने बिना तीसरे सवाल के चौथा सवाल पूछ लिया, जिस पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

Advertisement

हालांकि राहुल गांधी को अपनी गलती का एहसास हुआ, जिसके बाद उन्होने तीसरा सवाल पूछते हुए कहा कि मैंने ये जानबूझकर किया था, लेकिन तब तक शायद बहुत दूर हो चुकी थी, रात 11.13 बजे उन्होने ट्वीट कर कहा कि वो लोगों की मांग पर तीसरा सवाल पूछ रहे हैं, इस सवाल में उन्होने पूछा कि मोदी जी प्लीज बताइये, कि आखिर मनोहर पार्रिकर जी ने राफेल की फाइल अपने बेडरुम में क्यों रखी है।

सरकार के मंत्री भी नहीं रहे पीछे
राहुल गांधी द्वारा तीसरा सवाल नहीं पूछे जाने पर सरकार के मंत्रियों ने भी कांग्रेस अध्यक्ष को घेरा, रक्षा मंत्री निर्मलासीतारमण ने जवाबी ट्वीट किया है, तो कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने भी निशाना साधा है, उन्होने लिखा है चाहे हो इटली लेडी या चाहे जमीन चोर जीजा, सब को होगी जेल, गणित में भी लो आज देश का पप्पू हो गया फेल।