शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को दी खुली चुनौती, पूछा असली सीएम कौन है

शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वो बताएं कि असली सीएम कौन है, कौन ये सब फैसले ले रहा है, सीएम किसके कहने पर ऐसे फैसले ले रहे हैं।

New Delhi, Jan 06 : मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मौजूदा मुख्यमंत्री कमलनाथ को खुली चुनौती दी है, उन्होने अपने शासनकाल के दौरान शुरु की गई योजनाओं को बंद करने या नाम बदलने को लेकर तल्ख टिप्पणी की है, पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार संबल योजना बंद करके दिखाए, फिर मैं बताता हूं।

Advertisement

कांग्रेस सरकार कर रही योजनाएं बंद
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को सत्ता में आये अभी महीना भर भी नहीं हुआ है, वो शिवराज सरकार द्वारा शुरु किये गये कई योजनाओं और विभागों को बंद कर रही है, या उसका नाम बदल रही है, जिससे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान नाराज दिखे, उन्होने कांग्रेस सरकार को चुनौती दी है कि संबल योजना को बंद करके दिखाएं।

Advertisement

योजना का नाम बदला गया
मालूम हो कि संबल योजना वहीं है, जिसके स्मार्ट कार्ड पर तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर लगी थी, जिसे अब कमलनाथ सरकार ने हटवा दिया है, साथ ही इस योजना का नाम बदलकर नया सवेरा किया जा रहा है, जिस पर शिवराज ने आपत्ति जाहिर की है।

Advertisement

असली मुख्यमंत्री कौन ?
पूर्व सीएम ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वो बताएं कि असली सीएम कौन है, कौन ये सब फैसले ले रहा है, सीएम किसके कहने पर ऐसे फैसले ले रहे हैं, शिवराज ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार लंगड़ी है, चिंता में है कि कहीं कुछ गड़बड़ ना हो जाए, इसलिये मुख्यमंत्री दबाव में काम कर रहे हैं, उन्हें हर कोई आंख दिखा रहा है, ये अजीबोगरीब सरकार है।

वंदे मातरम को लेकर मजाक बनवा लिया
शिवराज सिंह चौहान ने आगे बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने तो वंदे मातरम को लेकर मजाक बनवा लिया था, इसके साथ ही किसानों के कर्जमाफी पर सवाल उठाते हुए उन्होने कहा कि इसे लागू कर दिखाए, उन्होने किसान कर्जमाफी की तारीख बढाने का श्रेय लिया, ट्वीट कर उन्होने लिखा कि किसान कर्जमाफी 31 मार्च 2018 से बढाकर 12 दिसंबर 2018 किया जाना हमारे संघर्षो और किसान भाइयों की जीत है, अब मेरी मांग है कि सरकार पूरे प्रदेश में जहां-जहां पाला पड़ा है, फसलों को नुकसान हुआ है, वहां तुरंत कार्रवाई हो।