लोकसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी को अपने ही नेता दे सकते हैं बड़ा झटका, कांग्रेस को दो फाड़ करने की तैयारी

बड़ा पद नहीं मिलने से नाराज चल रहे अल्पेश ठाकोर ने कई बार कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये हैं।

New Delhi, Jan 08 : लोकसभा चुनाव करीब आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है, गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ठाकोर सेना के अध्यक्ष अल्पेश ठाकोर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, उन्होने गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल से सोमवार को मुलाकात की, जिसके बाद ये चर्चा शुरु हो गई है, आपको बता दें कि ठाकोर की गिनती राहुल गांधी के करीबी नेताओं में की जाती है।

Advertisement

पहली बार बनें विधायक
मालूम हो कि गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में शामिल हुए थे, पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव का टिकट दिया और वो जीत कर पहली बार विधायक बने, गुजरात के 182 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 99 तक सीमित रखने में हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी के साथ अल्पेश ठाकोर की बड़ी भूमिका बताई जाती है, लेकिन पिछले कुछ समय से वो पार्टी लीडरशिप से नाराज चल रहे हैं।

Advertisement

बड़ा पद चाहते हैं ठाकोर
आपको बता दें कि राहुल गांधी की टीम में उन्हें स्थान दिया गया है, उन्हें कांग्रेस ने राष्ट्रीय सचिव बनाया, साथ ही बिहार के वो उपप्रभारी भी हैं, लेकिन अल्पेश विधानमंडल दल का नेता या फिर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहते हैं, इसी वजह से पार्टी नेतृत्व के साथ उनके मतभेद चल रहे हैं।

Advertisement

कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल
बड़ा पद नहीं मिलने से नाराज चल रहे अल्पेश ने कई बार कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये हैं, इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात ना होना भी उनके असंतोष को और बढाने का काम कर रहा है, इसके साथ ही उन्होने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके संगठन यानी ठाकोर सेना के सदस्यों की भी उपेक्षा कर रही है।

बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं
गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष तुषार चौधरी ने उम्मीद जताई है कि बातचीत से हल निकलेगा, उनकी नाराजगी दूर कर ली जाएगी और वो कांग्रेस में बने रहेंगे, जबकि गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने दावा किया, कि अल्पेश अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं, और वो उनका तहेदिल से स्वागत करेंगे, लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस में दो फाड़ हो जाएगी।