पीएम मोदी के ट्वीट से छिड़ी सोशल मीडिया पर जंग, हर बीजेपी समर्थक पूरा करना चाहता है ये ‘चैलेंज’

पीएम मोदी के इस ट्वीट को अब तक करीब साढे चार हजार लोग री-ट्वीट कर चुके हैं, साथ ही 21 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

New Delhi, Jan 10 : बीजेपी के नेता और समर्थक पीएम मोदी के लिये अपना प्यार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, कभी अपने शब्दों से तो कभी अपने काम से वो नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते ही रहते हैं, इस बार कुछ बीजेपी नेता अपने कपड़ों के जरुये मोदी के प्रति प्यार और सम्मान दिखा रहे हैं, ये प्यार तब सामने आया, जब बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर मंगलवार को संसद में नमो अगेन लिखी हुडी पहनकर पहुंच गये। इसको और तब ज्यादा चर्चा मिली, जब खुद पीएम ने तारीफ करते हुए ट्वीट कर दिया।

Advertisement

पीएम का ट्वीट वायरल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैसे ही इसे ट्वीट किया, ये वायरल हो गया, पीएम मोदी के इस ट्वीट को अब तक करीब साढे चार हजार लोग री-ट्वीट कर चुके हैं, साथ ही 21 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, पीएम ने अनुराग ठाकुर की तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा था, तुम अच्छे दिख रहे हो (लुकिंग गुड)।

Advertisement

गहलोत भी पहन चुके हैं
आपको बता दें कि सिर्फ अनुराग ठाकुर नहीं बल्कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत भी नमो अगेन की हुडी पहने अपनी तस्वीर पोस्ट की थी, साथ ही उन्होने कैप्शन में लिखा था, मैंने इसे पहना, आपने पहना की नहीं ? आपको भी इसे इस प्रण के साथ पहनना चाहिये, कि नमो अगेन। चलिये हम प्रण लें 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वापस लाएंगे। जय हिंद।

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल
मंत्री थावर चंद गहलोत ने अपने ट्वीट में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, नरेन्द्र सिंह तोमर , राधा मोहन सिंह और अर्जुन राम मेघवाल को भी टैग किया था, कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले ही सोशल मीडिया पर माहौल बनाने के लिये कोशिश की जा रही है।

अनुराग ठाकुर ने भी किया था ट्वीट
इससे पहले बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा था कि मैंने अपनी पहनी है, आपकी हुडी कहां है, साथ ही उन्होने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू तक को टैग किया, फिर उनके कई समर्थकों ने इस पर अपनी हुडी वाली तस्वीर डालकर ट्वीट किया। इन ट्वीट्स के बाद नमो मर्चेडाइज भी इस चैलेंज में कूद पड़े हैं, वो लोगों स े हुडी ऑर्डर करने की बात कहते हुए ट्वीट कर रहे हैं।