हिटमैन की मैराथन पारी गई बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में इतने रन से हराया

इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 22वां शतक लगाया, हालांकि उनका शतक टीम के काम नहीं आ सका।

New Delhi, Jan 12 : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान पर खेले गये पहले वनडे मुकाबले में कंगारु टीम ने 34 रन से मैच जीत लिया, मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 288 रन बनाये, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही, अकेले रोहित शर्मा संघर्ष करते दिखे, जबकि दूसरे छोर से धोनी की छोड़ कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका, आइये विस्तार से बताते हैं मैच क्यों हारी टीम इंडिया।

Advertisement

खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये, फिर कप्तान विराट कोहली भी सिर्फ तीन रन बनाकर वापस लौट गये, इसके बाद क्रीज पर आये अंबाती रायडू भी खाता नहीं खोल सके और वापस पगबाधा आउट होकर लौट गये, 4 रन के स्कोर तक भारतीय टीम के तीन टॉप बल्लेबाज पवेलियन में बैठे थे।

Advertisement

धोनी की धीमी बल्लेबाजी
तीन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और धोनी ने पारी को आगे बढाया, दोनों ने शुरुआत में संभल कर बल्लेबाजी की, हालांकि फिर हिटमैन रंग में आ गये, और उन्होने बाउंड्री लगानी शुरु की, लेकिन दूसरे छोर से धोनी बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे, वो 96 गेंद खेलकर सिर्फ 51 रन ही बना सके, धोनी के आउट होने के बाद दूसरा कोई बल्लेबाज रोहित का साथ नहीं दे सका।

Advertisement

रोहित ने अकेले किया संघर्ष
इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 22वां शतक लगाया, हालांकि उनका शतक टीम के काम नहीं आ सका, रोहित ने 129 गेदों में 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से 133 रन बनाकर पवेलियन लौटे, अपनी पारी के आखिरी हर गेंद पर वो बड़े हिट्स की तलाश कर रहे थे, क्योंकि रनों का औसत काफी ऊपर जा चुका था।

तीन मैचों की सीरीज
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान को 2-1 से हराया था, अब तीन वनडे मैचों की सीरीज में कंगारु टीम ने 1-0 से बढत ले ली है, अब अगर विराट सेना को सीरीज जीतना है तो बाकी बचे दोनों मैचों को जीतना होगा, आज रोहित और धोनी को छोड़ पूरी बल्लेबाजी क्रम फ्लॉप रही।