कुंभ के पहले शाही स्नान में केन्द्रीय मंत्री ने लगाई डुबकी, पीएम ने वीडियो पोस्ट कर दी बधाई

वीडियो देखने के लिये नीचे स्क्रॉल करें
पीएम मोदी ने भी देश के करोड़ों लोगों को कुंभ मेले की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं, उन्होने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया है।

New Delhi, Jan 15 : प्रयागराज कुंभ में मकर संक्राति के अवसर पर पहला शाही स्नान जारी है, इस खास मौके पर जहां अखाड़े शाही स्नान कर रहे हैं, तो करोड़ों श्रद्धालुओं के साथ- साथ बड़ी हस्तियों का भी वहां पहुंचना जारी है, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी संगम तट पर डुबकी लगाई, उन्होने गंगा स्नान की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है, इसके साथ ही उन्होने लिखा है हर हर गंगे।

Advertisement

पीएम ने दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने भी देश के करोड़ों लोगों को कुंभ मेले की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं, उन्होने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया है, इसके साथ ही लिखा है कि प्रयागराज में आरंभ हो रहे पवित्र कुंभ मेले की हार्दिक शुभकामनाएं, मुझे उम्मीद है कि इस खास अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विविधताओं के दर्शन होंगे, मेरी कामना है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस दिव्य और भव्य आयोजन का हिस्सा बनें।

Advertisement

शाही स्नान
सालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने सुबह 6.15 बजे शाही स्नान किया, फिर इनके बाद अटल अखाड़े के महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, महंत और श्रीमहंत ने शाही स्नान किया, इसके बाद निरंजनी और आनंद अखाड़ा ने शाही स्नान किया।

Advertisement

जारी है शाही स्नान
फिर जूना अखाड़े के साथ ही अग्नि और आवाहन अखाड़े के साधु संत शाही स्नान कर रहे हैं, इसके बाद तीनों वैष्णव अणी अखाड़े के दिगंबर, निर्मोही और निर्वाणी अखाड़ा स्नान करेगा, इसके बाद दोनों बैरागी अखाड़े नया उदासीन और बड़ा उदासीन अखाड़े के साधु संत स्नान करेंगे, सबसे अंत में निर्मल अखाड़ के संत स्नान करेंगे।

हजारों साधु -संत पहुंचते हैं
मालूम हो कि कुंभ के मौके पर हजारों साधु-संत शाही स्नान के लिये पहुंचते हैं, कुंभ की यही खूबसूरती मानी जाती है कि इसके लिये किसी को निमंत्रण नहीं देना पड़ता, साधु संत अपने आप ही स्नान के दिन पहुंच जाते हैं, बताया जाता है कि इनमें कई साधु तो ऐसे होते हैं, जो सिर्फ स्नान के लिये ही बाहर आते हैं, फिर वो हिमालय की गोद में चले जाते हैं।