राफेल डील पर राहुल गांधी को मिला झन्नाटेदार जवाब, पूर्व एयर मार्शल ने कर दी बोलती बंद

एसबीपी सिन्हा ने राफेल डील के बारे में बोलते हुए कहा कि उन्होने एक अखबार की रिपोर्ट पढी, जिसे देखकर उन्हें हैरानी हुई।

New Delhi, Feb 09 : लोकसभा चुनाव से पहले राफेल विमान सौदे का मामला गर्म है, कांग्रेस लगातार सरकार पर हमला कर रही है, इस बीच एयर मार्शल (रिटायर्ड) एसबीपी सिन्हा ने राफेल सौदे पर बड़ा बयान दिया है, दरअसल उन्होने उन आरोपों को खारिज किया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि प्रधानमंत्री ऑफिस ने राफेल सौदे में दखलअंदाजी की थी, उसने समांतर फ्रांस सरकार से बातचीत की थी, आपको बता दें कि एसबीपी सिन्हा राफेल विमानों की खरीद पर बातचीत के लिये जो भारतीय टीम थी, उसकी अगुवाई की थी।

Advertisement

अखबार की रिपोर्ट से हैरानी
सिन्हा ने राफेल डील के बारे में बोलते हुए कहा कि उन्होने एक अखबार की रिपोर्ट पढी, जिसे देखकर उन्हें हैरानी हुई, एसबीपी सिन्हा ने कहा कि एक अखबार में रक्षा मंत्रालय के नोट को आधार बनाकर एक स्टोरी छापी गई थी, जिसे देखकर मुझे हैरानी हुई, इस खबर में कई तथ्यों को छुपाते हुए इस डील को बदनाम करने की कोशिश की गई है।

Advertisement

डील को बदनाम करने की कोशिश
पूर्व एयर मार्शल ने उस रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि जिस अधिकारी ने इसकी शुरुआत की थी, वो बातचीत टीम का हिस्सा नहीं थे, इसलिये ऐसा करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं बनता है, राफेल विमान सौदे को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

Advertisement

पीएमओ ने की थी समांतर बात
एक अखबार में राफेल सौदे को लेकर छपी रिपोर्ट के मुताबिक ये दावा किया गया था कि 2015 में जब डिफेंस मिनिस्ट्री इस सौदे पर फ्रांस से बातचीत कर रहा था, तो उसी समय इसके समांतर पीएमओ ने भी फ्रांस से बातचीत की थी, तब डिफेंस मिनिस्ट्री के अधिकारियों ने इसका विरोध जताते हुए तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर को नोट लिखा था।

नोट का कीमत से लेना-देना नहीं
तत्कालीन रक्षा सचिव जी मोहन कुमार ने कहा था कि इस नोट का कीमत से कोई लेना-देना नहीं है, उस नोट में कीमत नहीं बल्कि कई और दूसरी अहम बातों का जिक्र किया गया था, इस रिपोर्ट की गूंज लोकसभा में भी सुनाई दी, कांग्रेस सांसद दल के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि मामले की जांत संसद की संयुक्त कमेटी करे, ताकि सबकुछ शीशे की तरह साफ हो जाए।