ऐसा क्‍या बोल गए कपिल शर्मा कि नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है #BoycottKapilSharma

एक यूज़र ने इस पर लिखा है – ‘कपिल शर्मा खुलकर आंतकी समर्थक सिद्धू को सपॉर्ट कर रहे हैं। अब वक्त आ गया है कपिल को बॉयकॉट करने का।’

New Delhi, Feb 19 : कपिल शर्मा के पुलवामा और सिद्धू के बयान पर दिए एक बयान पर इतना बवाल मच गया है कि अब उनके शो पर ही आन पड़ी है । सुबह से ही ट्विटर पर का समर्थन, ट्विटर पर #Boycottkapilsharmashow ट्रेंड कर रहा है । करीब एक लाख ट्वीट इस हैशटैग के अंडर किए जा चुके हैं । दरअसल पुलवामा अटैक पर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद लोग उन्हें कपिल के शो से बाहर करने की डिमांड करने लगे, जब ये कपिल शर्मा से पूछा गया तो उन्‍होने सिद्धू का समर्थन किया । जिसके बाद से ही सोशल मीडिया उनसे नाराज चल रहा है ।

Advertisement

शो से हटाने की खबरें तेज
पुलवामा अटैक पर बयान के कारण सिद्धू को कपिल शर्मा शो से हटा दिया गया । ऐसी खबरें तब पुख्‍ता हुई जब शो का एक प्रोमो अर्चना पूरण सिंह के साथ टेलीकास्‍ट हुअ । लेकिन इसके बाद आया कपिल शर्मा का ऐसा बयान जिसके बाद से उन्‍हें लेकर फैन्‍स में नाराजगी देखने को मिल रही है । कपिल ने सिद्धू का समर्थन करते हुए कहा कि शो से किसी को हटाना इसका समाधान नहीं है । कपिल ने सिद्धू को सपोर्ट किया और उधर उनके इस कॉमेंट वाले वीडियो पर #BoycottKapilSharma की आवाज तेज होने लगी।

Advertisement

कपिल ने दिया बयान
दरअसल कपिल एक इवेंट के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे । यहां एक टीवी चैनल से बातचीत में कपिल ने सिद्धू का बचाव करते हुए कह डाला कि इन चीजों का कोई ठोस हल निकलना चाहिए और किसी को बैन करना कोई हल नहीं। कपिल के इस कैजुअल बयान के बाद सोशल मीडिया में लोग काफी गुस्से में हैं । एक यूज़र ने इस पर लिखा है – ‘कपिल शर्मा खुलकर आंतकी समर्थक सिद्धू को सपॉर्ट कर रहे हैं। अब वक्त आ गया है कपिल को बॉयकॉट करने का।’

Advertisement

यूजर कर रहे हैं हेट कमेंट
वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘इन्हें देखो, एक जोकर की तरह बात कर रहे हैं। इनकी आवाज में कितना घमंड है और शहीद हुए इतने जवानों के लिए कोई दर्द भी नहीं। घृणास्पद।’ कुछ यूजर तो शो को ही नहीं बल्कि सोनी टीवी को अनसब्सक्राइब करने की भी बात भी कहने लगे । एक यूज़र ने लिखा, ‘कपिल शर्मा, मैं आपका हर शो देखता था, लेकिन इस बार आपको सिद्धू को सपॉर्ट करते हुए देखकर मुझे ऐसा लग रहा है कि आपको शो देखना बंद कर देना चाहिए और मैं यकीन दिलाता हूं कि मेरे और 10 दोस्त और रिश्तेदार भी ऐसा ही करेंगे। आप अभिमानी हैं। #BoycottKapilSharma’

सिद्धू ने ट्वीट किया था कपिल का वीडियो
कपिल शर्मा का ये वीडियो खुद नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने अकाउंट से शेयर किया था । जिसमें वह कहते नजर आए कि – ‘मुझे लगता है कि कोई ठोस हल निकलना चाहिए। यह छोटी-छोटी चीजें होती हैं न कि उसको बैन कर दो, सिद्धूजी को शो से निकाल दो। आप मुझे बोलो कि अगर सिद्धूजी को निकालने से इस मसले का हल हो जाता है तो सिद्धूजी खुद इतने समझदार हैं कि खुद ही चले जाएंगे। लोगों को गुमराह किया जाता है। हैशटैग चला दिया जाता है बॉयकॉट सिद्धू #BoycottSidhu , बॉयकॉट कपिल शर्मा शो #Boycottkapilsharmashow। मुझे लगता है कि मुद्दे की बात करो, यदि वाकई समस्या है तो उस पर फोकस करो। आप यूथ का ध्यान डायवर्ट कर रहे हैं कि ताकि हम असली मुद्दे से भटक जाएं।’  बहरहाल अब ये साफ नहीं हो पाया है कि अर्चना परमानेंटली शो में आ गई हैं या ये अस्‍थाई परिवर्तन हैं । सोनीटीवी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है ।

https://twitter.com/ashokepandit/status/1097698882463641603