पुलवामा हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान में मची ‘खलबली’

कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गये थे।

New Delhi, Feb 19 : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाक को हर स्तर पर अलग-थलग करने की कोशिश कर रहा है, जिसके बाद बढे तनाव को कम करने के लिये पाक ने यूएन से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने यूएन महासचिव एंतोनियो गुतारेस को पत्र भेजकर दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिये मदद मांगी है।

Advertisement

दोनों देशों के बीच बढा तनाव
आपको बता दें कि कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गये थे, इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली, इस हमले के बाद एक बार फिर से भारत-पाक के बीच तनाव बढ गया है, दोनों ने अपने-अपने उपायुक्तों को वापस बुला लिया है।

Advertisement

बल प्रयोग का डर
कुरैशी ने अपने लेटर में लिखा है कि भारत द्वारा पाक के खिलाफ बल प्रयोग के खतरे की वजह से हमारे क्षेत्र में माहौल खराब हो रहा है, साथ ही सुरक्षा के हालात को लेकर भी आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं, भारत ने कश्मीर मसले पर किसी भी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को नकार दिया है, वो कहता आया है कि भारत-पाक के संबंधों से जुड़े सभी मामलों को द्विपक्षीय तरीके से सुलझाया जाना चाहिये।

Advertisement

कश्मीरी युवक ने किया हमला
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने अपने लेटर में लिखा है कि भारतीय सीआरपीएफ जवानों पर पुलवामा में हमला स्पष्ट तौर पर एक कश्मीरी युवक ने किया है, यहां तक कि भारत ने भी यही कहा है, बावजूद इसके बिना जांच के इस हमले के लिये पाकिस्तान को जिम्मेदार बताना बिल्कुल बेतुका है।

पाक में मचा है हड़कंप
आपको बता दें कि पीएम मोदी के सख्त रुख की वजह से पाक में हड़कंप मचा हुआ है, विदेश मंत्री के बाद पाकिस्तानी पीएम ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि पाक उसके लिये जिम्मेदार नहीं है, अगर कुछ सबूत है, तो दें, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगा, इसके साथ ही इमरान खान ने ये भी कहा कि अगर भारत सैन्य कार्रवाई करता है, तो पाकिस्तान भी उसका मुंहतोड़ जवाब देगा।