धोनी ने अपनी चतुराई से पलट दिया मैच, अंपायर से लेकर खिलाड़ी तक हर कोई हैरान, वीडियो

वीडियो देखने के लिये नीचे स्क्रॉल करें
धोनी की चतुराई देख बल्लेबाज मैक्सवेल, कमेंटेटर, फील्डर और अंपायर तक हैरान रह गये, हर किसी को समझ नहीं आ रहा था, कि माही ने क्या किया।

New Delhi, Mar 08 : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है, पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारु टीम ने 50 ओलर में 313 रन बनाये हैं, ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत काफी शानदार रही, उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 193 रनों की साझेदारी हुई, तब लग रहा था कि टीम आसानी से 350 के आंकड़ें को छू लेगी, लेकिन बाद के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की।

Advertisement

धोनी का कमाल
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने फिंच को आउट कर मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई , इसके बाद क्रीज पर मैक्सवेल आये, उन्होने आते ही विस्फोटक रुप दिखाना शुरु किया, लेकिन धोनी की फुर्ति के आगे मैक्सवेल गच्चा खा गये और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा, धोनी ने अपने घरेलू मैदान पर अच्छी फील्डिंग की।

Advertisement

जडेजा की शानदार फिल्डिंग
कंगारू टीम की पारी के 42वें ओवर की आखिरी गेंद थी, कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे, तभी मॉर्श ने कवर्स के क्षेत्र में तेज प्रहार किया, लेकिन गेंद रास्ते में ही रविन्द्र जडेजा ने रोक लिया, उन्होने तेजी से थ्रो किया, गेंद स्टंप्स पर नहीं लग रही थी, तभी चीते सी फुर्ती दिखाते हुए धोनी ने बस गेंद को दिशा दिखा दी, जिससे गिल्लियां बिखर गई।छ

Advertisement

हर कोई हैरान
धोनी की चतुराई देख बल्लेबाज मैक्सवेल, कमेंटेटर, फील्डर और अंपायर तक हैरान रह गये, हर किसी को समझ नहीं आ रहा था, कि इतनी फुर्ति के साथ-साथ माही ने चतुराई दिखाई कंगारु बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया, वीडियो देखने के लिये नीचे क्लिक करें

https://twitter.com/monicas004/status/1103974360497434624

Advertisement