लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, सात चरण में मतदान, इस तारीख को आएंगे परिणाम, वीडियो

सुनील अरोड़ा ने साथ ही कहा, ‘देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. कोई भी इसका उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

New Delhi, Mar 10 :दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं, वो लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाले हैं। चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि परीक्षा, त्योहारों और कटाई के मौसम को ध्यान में रखते हुए तारीखों पर फैसला लिया गया है, इस बार लोकसभा चुनाव में 90 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Advertisement

इस बार लोकसभा चुनाव में डेढ़ करोड़ युवा पहली बार डालेंगे वोट: CEC
सभी मतदान केंद्रों पर इस बार VVPAT का इस्तेमाल होगा: सुनील अरोड़ा
EVM पर इस बार होगी उम्मीदवारों की तस्वीर: EC
सभी बड़ी घटनाओं की वीडियोग्राफी की जाएगी: चुनाव आयोग
सभी संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे और वेबकास्टिंग होगी: चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर- 1950

Advertisement

सुनील अरोड़ा ने साथ ही कहा, ‘देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. कोई भी इसका उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी देगी होगी. वहीं रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल वर्जित रहेगा.’

Advertisement

चुनाव आयोग ने यहां ऐलान किया कि लोकसभा चुनाव के लिए इस बार 7 चरणों में मतदान होगा. लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा वहीं 23 मई को वोटों की गिनती होगी.
पहला चरण- 11 अप्रैल (20 राज्यों की 91 सीट)
दूसरा चरण – 18 अप्रैल (97 सीटों पर मतदान)
तीसरा चरण – 23 अप्रैल (115 सीटों पर मतदान)
चौथा चरण – 29 अप्रैल (71 सीटों पर मतदान)
पांचवां चरण – 6 मई (51 सीटों पर मतदान)
छठा चरण – 12 मई – (59 सीटों पर मतदान)
सातवां चरण – 19 मई (59 सीटों पर मतदान)
मतगणना – 23 मई