अभद्र भाषा बोलते हैं केजरीवाल, विधायक ने खोल दी पोल, प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा आरोप लगाते हुए सौंपा इस्तीफा

आम आदमी पार्टी के एससी-एसटी विंग के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह ने भी अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

New Delhi, Mar 17 : दिल्ली के चांदनी चौक से आप विधायक अलका लांबा भी बगावत के मूड में हैं, उन्होने शनिवार को पार्टी नेतृत्व की कार्यशैली पर सवाल उठाये, आम आदमी पार्टी की विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल पार्टी की बैठक में विधायकों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं, इतना ही नहीं अलका ने केजरीवाल को भ्रमित नेता करार दिया है, दूसरी ओर अलका लांबा के इस बयान पर पार्टी ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है।

Advertisement

कांग्रेस में जाने को तैयार
इससे पहले विधायक अलका लांबा ने शुक्रवार को कहा था कि वो वापस कांग्रेस में जाने को तैयार है, हालांकि उन्होने ये भी साफ कहा था कि अभी तक उनके पास कांग्रेस की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं आया है, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने कहा था कि अगर अलका लांबा कांग्रेस में वापस आना चाहती है, तो उनका स्वागत है।

Advertisement

आप नेतृत्व पर हमला
चांदनी चौक विधायक ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ हमला बोला था, लांबा ने अनुसार बैठक में कई बार केजरीवाल विधायकों के लिये आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, एक बार तो उन्होने वरिष्ठ विधायक के लिये अभद्र शब्द का इस्तेमाल किया था, जिससे विधायक की आंखों में आंसू आ गये थे, और उन्होने इस्तीफा दे दिया था, फिर बाद में उन्हें मनाया गया।

Advertisement

निमंत्रण मिलने का इंतजार
अलका लांबा ने साफ शब्दों में कहा कि वो आम आदमी पार्टी में ज्यादा समय नहीं बिता सकती, उन्हें कांग्रेस से निमंत्रण मिलने का इंतजार है, अलका के बागी रुख पर आम आदमी पार्टी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, एक आप प्रवक्ता ने ट्वीट कर लिखा कि अलका को कांग्रेस में जाने से पहले आप से इस्तीफा देना होगा, उनका सीधा मतलब विधायक की कुर्सी छोड़ने से था।

भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं बोला जा सकता
आम आदमी पार्टी के एससी-एसटी विंग के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह ने भी अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, बीते साल 24 अगस्त को ही उन्हें ये जिम्मेदारी मिली थी, कर्म सिंह ने पार्टी छोड़ते हुए आरोप लगाया, कि आम आदमी पार्टी के भीतर रहकर भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं बोला जा सकता है।