गोवा में बीजेपी ने नये सीएम का नाम किया लगभग फाइनल, कुछ देर में ऐलान संभव

बीजेपी की ओर से सीएम पद के लिये विधानसभा स्पीकर प्रमोद सावंत और विश्वजीत राणे के नाम सुझाया गया था।

New Delhi, Mar 18 : सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा में गहराये सियासी संकट के बीच बड़ी खबर ये है कि बीजेपी ने नये मुख्यमंत्री का नाम तय कर लिया है, हालांकि सूत्रों का दावा है कि जब तक मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार नहीं हो जाता है, तब तक नये नाम का ऐलान नहीं किया जाएगा, हालांकि बीजेपी ज्यादा देर भी नहीं करना चाहती, क्योंकि कांग्रेस भी सरकार बनाने की कोशिश में जोड़-तोड़ कर रही है।

Advertisement

इन नामों पर चर्चा
बीजेपी की ओर से सीएम पद के लिये विधानसभा स्पीकर प्रमोद सावंत और विश्वजीत राणे के नाम सुझाया गया था, बताया जा रहा है कि सहयोगी दलों और अपने विधायकों ने प्रमोद सावंत के नाम पर सहमति जताई है, आज ही शाम तक नये मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।

Advertisement

विश्वजीत राणे ने भी की कोशिश
बताया जा रहा है कि विश्वजीत राणे ने भी सीएम बनने की कोशिश की, वो पर्रिकर सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे, आपको बता दें कि राणे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं, उन्होने बीजेपी नेतृत्व से कहा था कि उनके नाम पर कांग्रेस के विधायकों का भी समर्थन मिलेगा, लेकिन सहयोगी पार्टी उनके नाम पर नहीं मानी, जिसके बाद प्रमोद सावंत के नाम पर सहमति बनाई गई।

Advertisement

कांग्रेस ने किया सरकार बनाने का दावा
इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने गवर्नर से मुलाकात के बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया था, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात करने के बाद समर्थक विधायकों की सूची सौंपी, हालांकि अभी तक मामले में राज्यपाल ने किसी को भी शपथ लेने का न्योता नहीं दिया है।

गोवा का सियासी गणित
कुल सीट – 40
बहुमत आंकड़ा -21
कांग्रेस – 14
बीजेपी – 13
महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी – 03
गोवा फॉरवर्ड पार्टी – 03
निर्दलीय – 03
खाली सीट – 03