2 साल में बढा था 19 करोड़ डिंपल यादव की संपत्ति, पिता मुलायम हैं बेटे अखिलेश के कर्जदार

मुलायम सिंह यादव ने खुद को बेटे अखिलेश यादव का कर्जदार बताया, उन्होने जानकारी दी है कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव से उन्होने 2.38 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है।

New Delhi, Apr 08 : पिछले पांच साल में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की संपत्ति में करीब डेढ करोड़ रुपये की बढोतरी हुई है, सोमवार को मैनपुरी सीट ने उन्होने नामांकन दाखिल किया, अपने चुनावी एफिडेविट में उन्होने प्रॉपर्टी का ब्यौरा दिया, मुलायम सिंह यादव ने खुद को बेटे अखिलेश यादव का कर्जदार बताया, उन्होने जानकारी दी है कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव से उन्होने 2.38 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है, वैसे क्या आपको पता है कि कमाई के मामले में बहू डिंपल यादव अपने ससुर से काफी आगे है, पिछले दो साल में उनकी संपत्ति तीन गुना बढ गई थी।

Advertisement

इतना तो मुलायम भी नहीं जोड़ पाये
डिंपल यादव साल 2012 में कन्नौज लोकसभा उपचुनाव में पहली बार चुनावी मैदान में उतरी थी, उन्होने अपने चुनावी एफिडेविट में बताया था कि उनकी कुल संपत्ति करीब 9 करोड़ रुपये का है, हालांकि इसके दो साल बाद ही 2014 में उन्होने अपनी संपत्ति 28 करोड़ रुपये घोषित किये, यानी दो साल में ही उनकी संपत्ति तीन गुणी हो गई।

Advertisement

लग्जरी कार की मालकिन हैं मुलायम की पत्नी
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने अपने लिखित एफिडेविट में जानकारी दी है, कि उनके पास अपनी कोई कार नहीं है, इसके अलावा ना वो मोबाइल फोन रखते हैं और ना ही कोई आभूषण है, जबकि उनकी दूसरी पत्नी साधना लग्जरी कार की मालकिन हैं, उनके पास 17 लाख से ज्यादा कीमत की टोयोटा केमरी कार है।

Advertisement

मैनपुरी से तीन बार सांसद
आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव देश के रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं, वो साल 2004, 2009 और 2014 में भी मैनपुरी सीट से सांसद रहे हैं, पिछले लोकसभा में वो मैनपुरी और आजमगढ दोनों सीटों से चुनावी मैदान में उतरे थे, और दोनों जगहों से जीत गये, जिसके बाद उन्होने मैनपुरी से इस्तीफा दे दिया, इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ, जिसमें उनके पोते तेज प्रताप यादव जीते ।