आजम खान को मिला अखिलेश यादव का साथ, तो छोटी बहू अपर्णा का बड़ा बयान, चढा सियासी पारा

अपर्णा यादव ने कहा कि आजम खान सपा के वरिष्ठ और दिग्गज नेता हैं, मैं उनका पूरा सम्मान करती हूं, लेकिन उन्होने जो बयान दिया है, वो दुर्भाग्यपूर्ण और गैरजरुरी था।

New Delhi, Apr 16 : सपा नेता आजम खान द्वारा जया प्रदा पर की गई टिप्पणी को लेकर बवाल मचा हुआ है, हालांकि उन पर कार्रवाई तो दूर अखिलेश यादव ने आजम खान का बचाव किया है, दूसरी ओर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा ने आजम खान पर जमकर निशाना साधा है, उन्होने कहा कि पूर्व मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिये, महिलाओं के खिलाफ ऐसी मानसिकता और भाषा का इस्तेमाल करने वाले शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, फिर चाहे वो किसी पद पर क्यों ना बैठा हो।

Advertisement

दुर्भाग्यपूर्ण है बयान
अपर्णा यादव ने एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि आजम खान सपा के वरिष्ठ और दिग्गज नेता हैं, मैं उनका पूरा सम्मान करती हूं, लेकिन उन्होने जो बयान दिया है, वो दुर्भाग्यपूर्ण और गैरजरुरी था, राजनीतिक विरोधी के लिये ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना सही नहीं है, मुझे नहीं पता कि उन्होने ऐसा बयान क्यों दिया, लेकिन ऐसी भी क्या जरुरत थी, कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना पड़ा, अपर्णा ने कहा कि आजम खान के बयान पर वहां मौजूद लोग तालियां बजा रहे थे, राजनीति के इस स्तर को देखकर हैरानी हो रही है।

Advertisement

अखिलेश कार्रवाई करेंगे
आजम खान के बयान के समय मंच पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी पर छोटी बहू ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पार्टी अध्यक्ष आजम खान के इस बयान का संज्ञान लेंगे, अखिलेश जी महिलाओं को लेकर हमेशा बेहद संवेदनशील रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि वो इस मामले में आजम खान से बात करेंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

अखिलेश ने किया बचाव
हालांकि भले अपर्णा को उम्मीद है कि अखिलेश कार्रवाई करेंगे, लेकिन दूसरी ओर सपा अध्यक्ष अपने नेता का बचाव कर रहे हैं, उन्होने मुरादाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजम खान ने आरएसएस की वेशभूषा पर टिप्पणी की थी, उनका इशारा किसी और की ओर था, हम समाजवादी लोग हैं, हम किसी के बारे में और खासकर महिला के बारे में तो बिल्कुल भी गलत बात नहीं बोल सकते।

चौतरफा घिरे आजम खान
जया प्रदा के खिलाफ शर्मनाक बयान देकर आजम खान चौतरफा घिर गये हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है, तो महिला आयोग ने भी नोटिस भेजा है, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजम खान के इस बयान के बहाने अखिलेश और मायावती पर निशाना साधा है, तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सपा-बसपा को देशभर की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिये।