रविन्द्र जडेजा का विश्वकप टीम में चयन, लोकसभा चुनाव को लेकर ट्वीट कर बढा दिया सियासी तापमान

रविन्द्र जडेजा की बड़ी बहन नयनाबा और पिता अनिरुद्ध सिंह दो दिन पहले ही जामनगर के कलावाड़ में हुए एक कार्यक्रम में कांग्रेस की सदस्यता ली।

New Delhi, Apr 16 : पिता और बड़ी बहन के कांग्रेस में शामिल होने के एक दिन बाद ही टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने सोमवार को बीजेपी के लिये खुलकर समर्थन का इजहार किया, आपको बता दें कि जड्डू की पत्नी रिवावा सोलंकी एक महीने पहले ही बीजेपी में शामिल हुई थी, सोमवार शाम को जडेजा ने अपने पत्नी को टैग कर लिखा, मैं बीजेपी, नरेन्द्र मोदी, रिवावा जडेजा का समर्थन करता हूं, फिलहाल स्टार ऑलराउंडर आईपीएल में बिजी हैं, 2019 विश्वकप टीम के लिये उन्हें टीम में जगह दी गई है।

Advertisement

पिता और बहन कांग्रेस में शामिल
रविन्द्र जडेजा की बड़ी बहन नयनाबा और पिता अनिरुद्ध सिंह दो दिन पहले ही जामनगर के कलावाड़ में हुए एक कार्यक्रम में कांग्रेस की सदस्यता ली, जडेजा की बड़ी बहन एक सरकारी अस्पताल में बतौर नर्स काम करती है, आपको बता दें कि जडेजा ने कम उम्र में ही मां को खो दिया था, जिसके बाद उनकी बड़ी बहन ने ही घर की सारी जिम्मेदारियां संभाली थी, नयनाबा ने कहा कि वो महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम करना चाहती हैं।

Advertisement

कांग्रेस को क्यों चुना
नयनाबा से जब पूछा गया कि कांग्रेस क्यों चुना, तो उन्होने कहा कि मुझे लगता है कि ये पार्टी महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिये लड़ती है, आपको बता दें नयनाबा भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं, करीब 15 साल पहले उनकी मां गुजर गई, तब जडेजा ने क्रिकेट छोड़ने का फैसला ले लिया था, लेकिन नयनाबा ने उन्हें समझा-बुझाकर संभाला, जिसके बाद जडेजा भारतीय टीम तक पहुंचे।

Advertisement

पत्नी बीजेपी में शामिल
बीते महीने रविन्द्र जडेजा की पत्नी रिवावा सोलंकी जडेजा ने बीजेपी की सदस्यता ली थी, तब कहा गया था कि वो जामनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती है, रिवावा गुजरात के एक रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखती हैं, उनके चाचा गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते हैं, हालांकि राजनीतिक पारी की शुरुआत के लिये उन्होने कांग्रेस के बजाय बीजेपी को चुना।