आईपीएल में शिखर धवन ने रचा इतिहास, वॉर्नर, डिविलियर्स, विराट सब छूट गये पीछे

शिखर धवन आईपीएल में मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल चुके हैं, आईपीएल 2019 में उन्होने अब तक 10 मैच खेले हैं।

New Delhi, Apr 21 : दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है, बायें हत्था बल्लेबाज ने आईपीएल में ऐसा कारनामा किया है, जो आज तक दूसरा कोई बल्लेबाज नहीं कर सका है, उनके आगे विराट कोहली, धोनी, रोहित, डिविलियर्स और वॉर्नर जैसे बल्लेबाज भी पीछे छूट गये हैं, दरअसल गब्बर ने आईपीएल में 500 चौके पूरे कर लिये हैं, वो ऐसा कारनामा करने वाले आईपीएल के इकलौते बल्लेबाज हैं।

Advertisement

152 पारियों में 500 चौके
आपको बता दें कि शिखर धवन ने 153 मैचों की 152 पारियों में ये कारनामा किया है, उन्होने 500 चौकों के साथ ही 91 छक्के भी लगाये हैं। मालूम हो कि शिखर धवन ने आईपीएल में 34 अर्धशतक लगाये हैं और 4 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं, इस सीजन में भी गब्बर के बल्ले से रन निकल रहे हैं।

Advertisement

दूसरे नंबर पर गंभीर
शिखर धवन के बाद दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर हैं, जिन्होने 154 मैचों की 152 पारियों में 491चौके लगाये थे, हालांकि आईपीएल के इस सीजन से पहले ही गौती ने सन्यास की घोषणा कर दी, इसलिये शिखर धवन के रिकॉर्ड को गंभीर से कोई खतरा नहीं है, आईपीएल में गौतम गंभीर ने 36 अर्धशतक लगाये थे।

Advertisement

खूब बोल रहा है गब्बर का बल्ला
शिखर धवन आईपीएल में मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल चुके हैं, आईपीएल 2019 में उन्होने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें 43.37 के शानदार औसत से 347 रन बनाये हैं, अब तक 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं, जिसमें 97 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है, शिखर ने इस सीजन में अब तक 42 चौके और 6 छक्के लगाये हैं।

इनके पास है रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
वर्तमान में आईपीएल खेस रहे खिलाड़ियों में रैना और विराट कोहली के पास शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है, सुरेश रैना ने 185 मैचों में 473 चौके और 190 छक्के लगाये हैं, जबकि विराट कोहली ने 172 मैचों में 471 चौके और 186 छक्के लगाये हैं। आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 100 चौके गौतम गंभीर ने लगाये थे, 200 चौके का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर ने अपने नाम किया था, वहीं तीन सौ और चार सौ चौके लगाने का रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम दर्ज है, अब 500 चौके लगाने का कमाल शिखर धवन ने किया है।