इमरान खान के आतंकियों पर कबूलनामे से पाक में सियासी तूफान, हिना रब्बानी ने कही बड़ी बात

पिछले दिनों इमरान खान ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी से मुलाकात की थी, इस दौरान दोनों देशों के बीच आतंकवाद जैसे मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

New Delhi, Apr 25 : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के लिये इस महीने की शुरुआत ही खराब रही, दरअसल ऐसा हम इसलिये कह रहे हैं कि क्योंकि इस महीने की शुरुआत से ही पाक के राजनीतिक गलियारों में इमरान खान चर्चा का विषय बने हुए हैं, देश की नेशनल एसेंबली में उनके नाम पर हाय-हाय के नारे लगे रहे हैं, तो कभी उनके नाम की खिल्ली उड़ाई जा रही है, आइये उसके पीछे की वजह बता देते हैं।

Advertisement

ईरान के राष्ट्रपति से मुलाकात
पिछले दिनों इमरान खान ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी से मुलाकात की थी, इस दौरान दोनों देशों के बीच आतंकवाद जैसे मुद्दे पर भी चर्चा हुई, इस चर्चा में पाकिस्तानी पीएम ने बड़ी बेबाकी से आतंकियों पर एक सच को कबूल किया, साथ ही उन्होने ईरानी राष्ट्रपति से कहा कि पूर्व में पाक की धरती का इस्तेमाल ईरान में आतंकी हमले करवाने में होता रहा है, इसी बात को लेकर नेशनल एसेंबली में पीएम के नाम पर हायतौबा हो रही है।

Advertisement

गैर-जिम्मेदाराना बयान
पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार समेत कई बड़े नेताओं ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, कि देश के किसी प्रधानमंत्री ने दूसरे देश के राष्ट्रपति के सामने इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया हो, हिना रब्बानी खार ने तो यहां तक कहा कि इमरान खान के इस बयान से देश का सिर शर्म से झुक गया है।

Advertisement

मुशर्रफ भी कर चुके हैं कबूल
आपको बता दें कि इस तरह का कबूलनामा करने वाले इमरान खान पहले राष्ट्राध्यक्ष नहीं हैं, बल्कि उनसे पहले पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने भी मार्च में कुछ ऐसा ही कहा था, मुशर्रफ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, कि उन्होने आतंकियों की मदद से कारगिल युद्ध करवाया था, साथ ही ये भी कबूल किया था कि उनके कार्यकाल के दौरान उन्होने भारत में हमले के लिये आतंकियों की मदद ली थी, कुछ ऐसा ही कबूलनामा पूर्व पीएम नवाज शरीफ भी कर चुके हैं।