नामांकन से पहले वाराणसी में पीएम  मोदी का बड़ा रोड शो, देखिये लाइव वीडियो

वीडियो देखने के लिये नीचे जाएं
पीएम मोदी के पर्चा दाखिल करने के खास मौके पर वाराणसी में बड़े नेताओं का जमावड़ा लगने की संभावना है।

New Delhi, Apr 25 : पीएम नरेन्द्र मोदी कल वाराणसी सीट से नामांकन दाखिल करेंगे, उससे पहले आज वो वाराणसी में बड़ा रोड शो करेंगे, इस रोड की शुरुआत पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा स्थल से शुरु होगी और दशाश्वमेध घाट पर खत्म होगी, प्रधानमंत्री रोड शो के बाद वाराणसी के गंगा घाट पर आरती में भी शामिल होंगे।

Advertisement

कल दाखिल करेंगे पर्चा
आपको बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी वाराणसी सीट से कल (26 अप्रैल) को नामांकन दाखिल करेंगे, इस बार पीएम मोदी एक ही सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, साल 2014 में वो वाराणसी और वड़ोदरा दो सीट से चुनाव लड़े और जीते थे, हालांकि बाद में उन्होने वड़ोदरा सीट छोड़ दी, और वाराणसी से सांसद बनें रहे।

Advertisement

बड़े नेताओं का जमावड़ा
मालूम हो कि पीएम मोदी के पर्चा दाखिल करने के खास मौके पर वाराणसी में बड़े नेताओं का जमावड़ा लगने की संभावना है, कहा जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के भी मौजूद रहने की संभावना है।

Advertisement

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम के नामांकन और रोड शो की वजह से वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं, जगह-जगह पर जवान मुस्तैद किये गये हैं, सुरक्षा के तकनीकी साधनों की भी मदद ली जा रही है, बीजेपी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पीएम सुबह साढे नौ बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, फिर काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, फिर 11.30 बजे वाराणसी सीट से नामांकन पत्र दाखिल करें, वीडियो देखने के लिये नीचे क्लिक करें