बहू डिंपल ने मायावती के छुए पैर, नाराज चाचा शिवपाल यादव ने कही बड़ी बात

शिवपाल यादव ने दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी किंगमेकर बनकर उभरेगी।

New Delhi, Apr 27 : समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती के पैर क्या छुए, अचानक से यूपी में सियासी हवा में गर्मी बढ गई, शुक्रवार को कानपुर लोकसभा सीट में प्रचार करने पहुंचे शिवपाल यादव ने सपा और बसपा पर जमकर हमला बोला, उन्होने अपने परिवार की बहू पर भी इशारों में निशाना साधा।

Advertisement

शिवपाल यादव को गुस्सा
बहू डिंपल यादव द्वारा मायावती के पैर छूने पर शिवपाल यादव नाराज दिखे, उन्होने कहा कि मायावती के पैर छूकर समाजवाद को उन्होने उनके कदमों में रख दिया, जिसे माननीय मुलायम सिंह यादव और मैंने मिलकर सालों की कड़ी मेहनत से खड़ा किया, अब उसे ही गिरवी रखने की तैयारी है।

Advertisement

मेरी बहन नहीं, तो अखिलेश की बुआ कैसे
इतना ही नहीं पूर्व मंत्री ने अपने भतीजे अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए पूछा, कि जब मुलायम सिंह यादव और मैंने कभी मायावती को बहन नहीं बनाया, तो अचानक वो कैसे अखिलेश की बुआ हो गई, आपको बता दें कि शिवपाल यादव अपनी पार्टी के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिये पहुंचे थे, इसी दौरान उन्होने गठबंधन पर जमकर हमला बोला।

Advertisement

प्रसपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी
शिवपाल यादव ने दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी किंगमेकर बनकर उभरेगी, प्रदेश में कम से कम 20 सीटें जीतेगी, अपने भाई प्रोफेसर रामगोपाल यादव पर हमला बोलते हुए उन्होने कहा कि उन्हीं की वजह से अखिलेश से दूरियां बढी और मजबूर होकर मुझे नई पार्टी बनानी पड़ी, 2022 विधानसभा चुनाव में अगर प्रसपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाती है, तो हर परिवार से एक लड़का और एक लड़की को सरकारी नौकरी दिया जाएगा।

डिंपल ने पढे कसीदे
मालूम हो कि डिंपल यादव ने कन्नौज में जनसभा करते हुए मायावती के पैर छुए और उनकी सम्मान में जमकर कसीदे पढे, डिंपल ने कहा कि यूपी से बीजेपी का सफाया करने के लिये मायावती जी ने जो कदम बढाये हैं, उनकी हर ओर चर्चा हो रही है, आपको बता दें कि शिवपाल यादव ने डिंपल के खिलाफ कन्नौज से प्रत्याशी घोषित करने के बाद नाम वापस ले लिया, तब उन्होने कहा था कि डिंपल उनके परिवार की बहू है, इसलिये उन्होने ऐसा फैसला लिया, लेकिन अब मायावती के पैर छूने के बाद वो नाराज दिख रहे हैं।