स्टार क्रिकेटर की बहन पर आ गया दिल, फिल्मी कहानी से कम नहीं है रोहित शर्मा की लव-स्टोरी

6 साल डेट करने के बाद रोहित शर्मा ने अनोखे अंदाज में रितिका को शादी के लिये प्रपोज किया, रोहित रितिका को लेकर बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब गये, जहां घुटनों पर बैठ उन्होने प्रपोज किया।

New Delhi, Apr 30 : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, अपनी बल्लेबाजी के दम पर उन्होने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना लिया है, रोहित आज 32वां जन्मदिन मना रहे हैं, ऐसे में आज हम आपको उनकी दिलचस्प लवस्टोरी के बारे में बताते हैं, आपको बता दें कि रोहित की पत्नी रितिका सजदेह पहले उनकी मैनेजर थी, हाल ही में रोहित की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है, जिनका नाम उन्होने समायरा रखा है।

Advertisement

फिल्मी है लव स्टोरी
रोहित शर्मा और रितिका की लवस्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, रितिका पहले हिटमैन की मैनेजर थी, एक इंटरव्यू में धाकड़ बल्लेबाज ने बताया था कि उनकी पहली मुलाकात एक शूट पर हुई थी, उस समय उनके पास मैनेजर नहीं था, पहली ही मुलाकात में रोहित रितिका को दिल दे बैठे थे, हालांकि स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने रोहित को रितिका से दूर रहने को कहा था।

Advertisement

युवी की बहन
आपको बता दें कि रितिका सजदेह स्पोर्ट्स मैनेजर रही हैं, उनके क्लाइंट में युवराज सिंह भी शामिल थे, इतना ही नहीं रितिका युवी को राखी बांधती हैं, जब पहली बार रोहित ने रितिका को देखा था, तो वहां युवी भी मौजूद थे, रोहित रितिका की ओर देख ही रहे थे, कि युवी ने कहा कि उसकी तरफ देखना भी मत, बहन है मेरी, हालांकि इसके बावजूद दोनों ने 6 साल डेट किया और फिर एक-दूसरे को जीवनसाथी चुन लिया।

Advertisement

रितिका ने पहले की बात
रोहित ने बताया था कि उस दिन शूटिंग हो गई, लेकिन बाद में उन्हें बताया गया कि उनका ऑडियो रिकॉर्ड नहीं हो पाया, तो उन्हें दोबारा से करना पड़ेगा, जिसके बाद उन्होने छोटा से ब्रेक लिया, तभी रितिका उनके पास आई और कहा कि मैं आपकी कुछ मदद कर सकती हैं, अगर जरुरत पड़े, तो आप बताना, रोहित के मुताबिक यही से उनकी दोस्ती शुरु हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई।

अनोखे अंदाज में प्रपोज
6 साल डेट करने के बाद रोहित ने अनोखे अंदाज में रितिका को शादी के लिये प्रपोज किया, रोहित रितिका को लेकर बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब गये, जहां घुटनों पर बैठ उन्होने प्रपोज किया, आपको बता दें कि बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में ही रोहित ने 11 साल की उम्र में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी, इसलिये वो इस जगह को अपने लिये खास मानते हैं, जिंदगी की नई पारी के लिये भी उन्होने इसी स्थान को चुना।