मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने पर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, घोषणा से क्या होता है?

घोषणा से क्या होता है, जब पाक के प्रधानमंत्री मोदी जी से दोस्ती जता रहे हैं, तो उन्हें दाऊद इब्राहिम, मसूद अजहर और हाफिज सईद को तत्काल भारत को सौंप देना चाहिये- दिग्गी राजा

New Delhi, May 02 : भारत को एक बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है, दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुधवार को पाक स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया है, इस पर एमपी के पूर्व सीएम और भोपाल से चुनाव लड़ रहे दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया जाहिर की है, उन्होने कहा कि घोषणा से क्या होता है, जब पाक के प्रधानमंत्री मोदी जी से दोस्ती जता रहे हैं, तो उन्हें दाऊद इब्राहिम, मसूद अजहर और हाफिज सईद को तत्काल भारत को सौंप देना चाहिये।

Advertisement

भारत ने किया यूएन के फैसला का स्वागत
बुधवार को यूएनएसओ द्वारा मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किये जाने के फैसले का भारत ने स्वागत किया है, साथ ही इसे आतंकवाद के खात्मे के लिये देश द्वारा किये जा रहे प्रयासों में बड़ी सफलता कहा है, पीएम मोदी ने जयपुर में एक चुनावी जनसभा में मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकवादी घोषित किये जाने पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत के लंबे संघर्ष में ये बड़ी सफलता है, पीएम ने इसके साथ ही कहा ये गर्व का दिन है, इस बात की प्रतीक है, आज भारत की आवाज दुनिया भर में सुनी जाती है।

Advertisement

मोदी को श्रेय
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के अन्य नेताओं ने मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किये जाने का श्रेय पीएम मोदी को दिया है, संभव है कि इसे चुनावी मुद्दा भी बनाया जाए, आपको बता दें कि सुषमा स्वराज और पीएम मोदी ने यूएन में खुलकर मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकवादी घोषित किये जाने की मांग की थी।

Advertisement

पुलवामा हमले की रिपोर्ट नहीं
हालांकि कांग्रेस ने इस बात पर निराशा जाहिर की है, कि यूएन की रिपोर्ट में पुलवामा हमले का जिक्र नहीं है, दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने यूएन के इस कदम का स्वागत किया है, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी इस बात से निराश है कि यूएन की सूची में पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र नहीं है, इस हमले में हमारे 40 जवान शहीद हो गये थे।