कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस दांव से बढी सिद्धू की मुश्किलें, लग सकता है बड़ा झटका

मतदान के दिन 19 मई को सीएम अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को अनुशासनहीन करार दिया, उन्होने कहा कि गलत समय पर मेरे और पार्टी लीडरशिप के खिलाफ सिद्धू के टिप्पणी की।

New Delhi, May 22 : पंजाब के फायरब्रांड नेता और कैप्टन सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ विवाद के बाद अब उनके समर्थन में कोई नहीं आ रहा है, और उनके साथी मंत्री भी खुलकर विरोध करने लगे हैं, सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाले मंत्रियों की संख्या बढती जा रही है, कैप्टन ने अपनी जगह मंत्रियों को आगे कर दिया है, अब तक 6 मंत्रियों ने खुलकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

सीएम की पत्नी ने खोला मोर्चा
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी पूर्व केन्द्रीय मंत्री परनीत कौर ने भी सिद्धू पर हमला बोला है, इसके साथ ही ये भी कयास लगाये जा रहे हैं कि सिद्धू के खिलाफ कांग्रेस चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही बड़ा फैसला ले सकती है, ऐसे में राजनैतिक तौर से सिद्धू के लिये ये मुश्किलें बढाने वाली बात है।

Advertisement

सिद्धू के खिलाफ एक्शन
पंजाब के उद्योग मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ पार्टी को कड़ा एक्शन लेना चाहिये, साथ ही 6 मंत्री सिद्धू से इस्तीफा मां चुके हैं, बाकी मंत्रियों ने मामले पर चुप्पी साध रखी है, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी का मामले में कहना है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद इस पर विचार किया जाएगा, मामला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जानकारी में आ चुका है।

Advertisement

सिद्धू पर फूटेगा ठीकरा
सूत्रों का कहना है कि अगर पंजाब में कांग्रेस का मिशन 13 पूरा नहीं हुआ, तो इसका ठीकरा सिद्धू पर ही फूटेगा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और चुनाव मैनेजिंग कमेंटी के चेयरमैन लाल सिंह ने इसके संकेत भी दे दिये हैं, जानकारों का कहना है कि जिस तरह से पंजाब कैबिनेट में सिद्धू के खिलाफ नाराजगी बढती जा रही है, उनके खिलाफ कार्रवाई लगभग तय मानी जा रही है, पूर्व क्रिकेटर पहले अपने बयानों से ऐसे माहौल बनाते थे, फिर बात में खेद जताकर बच जाते थे, लेकिन इस बार मामला गंभीर दिख रहा है।

कैप्टन का पलटवार
मतदान के दिन 19 मई को सीएम अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को अनुशासनहीन करार दिया, उन्होने कहा कि गलत समय पर मेरे और पार्टी लीडरशिप के खिलाफ सिद्धू के टिप्पणी की, जिससे कांग्रेस को नुकसान हुआ है, दरअसल सिद्धू मुझे हटाकर सीएम बनना चाहते हैं, इसके साथ ही कैप्टन ने सिद्धू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के भी संकेत दिये, उन्होने कहा कि कार्रवाई पार्टी हाईकमान के हाथ है, लेकिन कांग्रेस अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी।