चमत्कार नहीं कर सके कन्हैया कुमार, अपनी हार और मोदी की जीत पर कही बड़ी बात, वीडियो

वीडियो देखने के लिये नीचे स्क्रॉल करें
संभावित हार पर सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने कहा कि भले संख्या बल में हम पीछे रह गये हों, लेकिन ये चुनाव मेरे लिये उम्मीद का चुनाव था।

New Delhi, May 23 : बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को जबरदस्त सफलता मिलती दिख रही है, अब तक के रुझानों के मुताबिक एनडीए 35 सीटें जीतती दिख रही है, तो महागठबंधन के उम्मीदवार तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं, इस लोकसभा चुनाव में बिहार के सबसे हॉट सीट बनी बेगूसराय के भी नतीजे साफ होते दिख रहा है, सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भारी पड़ते दिख रहे हैं।

Advertisement

जीत की ओर गिरिराज सिंह
फिलहाल मतों की गणना जारी है, बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह करीब 1 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं, कन्हैया के लिये अब यहां से लड़ाई मुश्किल होता जा रहा है, कहा जा रहा है कि हार-जीत का अंतर कम अधिक हो सकता है, लेकिन कमोबेश परिणाम यही रहेगा, तीसरे नंबर पर महागठबंधन उम्मीदवार तनवीर हसन चल रहे हैं।

Advertisement

कन्हैया ने क्या कहा
संभावित हार पर सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने कहा कि भले संख्या बल में हम पीछे रह गये हों, लेकिन ये चुनाव मेरे लिये उम्मीद का चुनाव था, इसके साथ ही कन्हैया ने कहा कि इस बार जब लोग वोट देने गये थे, तो विपक्ष को लेकर स्पष्ट जो समझ नहीं बन रही थी, कि मोदी का विकल्प कौन होगा, उसका फायदा बीजेपी को मिला।

Advertisement

कई सितारें चुनाव प्रचार के लिये पहुंचे थे
आपको बता दें कि कन्हैया कुमार के चुनाव प्रचार के लिये बेगूसराय में सितारों का जमावड़ा लगा था, चर्चित गीतकार जावेद अख्तर से लेकर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर तक उनके प्रचार के लिये पहुंची थी, हालांकि चुनाव परिणाम उनके पक्ष में जाता नहीं दिख रहा है। वीडियो देखने के लिये नीचे क्लिक करें

#बिहार की बेगूसराय सीट पर गिरिराज सिंह सबसे आगे हैं. इस बारे में #KanhaiyaKumar का क्या कहना है…#ElectionResults2019

Posted by BBC News हिन्दी on Thursday, May 23, 2019