देश की जनता ने शहजादों पर कर दी सर्जिकल स्ट्राइक, खुद राहुल गांधी इतने वोटों से पीछे

रुझानों पर बीजेपी नेता ने कहा कि देश की जनता ने एक बार फिर से पीएम मोदी के नाम पर मुहर लगाई है।

New Delhi, May 23 : लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना जारी है, फिलहाल मिल रही जानकारी के मुताबिक एनडीए 323 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 109 सीटों पर यूपीए आगे है, मालूम हो कि वाराणसी से पीएम मोदी, गांधी नगर से अमित शाह, अमेठी से स्मृति ईरानी और बेगूसराय सीट से गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं, अपना दल की अनुप्रिया पटेल भी मिर्जापुर से आगे चल रही है।

Advertisement

राहुल गांधी पीछे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार दो लोकसभा सीटों से चुनाव ताल ठोंक रहे हैं, अमेठी से वो करीब 15 हजार (खबर लिखते समय 10.25 बजे ) वोटों से पीछे चल रहे हैं, राहुल गांधी के अलावा मिलिंद देवड़ा, तिरुवंतपुरम से शशि थरुर, धौरहरा से जितिन प्रसाद औप गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पीछे चल रहे हैं।

Advertisement

बीजेपी का वार
रुझानों पर बीजेपी नेता ने कहा कि देश की जनता ने एक बार फिर से पीएम मोदी के नाम पर मुहर लगाई है, इसके साथ ही बीजेपी नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता ने उन लोगों पर भरोसा जताया है, जिन्होने अपनी मेहनत से देश और दुनिया में नाम रोशन किया है, शहजादे और शहजादियों को नकार दिया है, उनका इशारा राहुल, देवड़ा, प्रियंका और सिंधिया की ओर था।

Advertisement

पहला राउंड
आपको बता दें कि करीब-करीब सभी सीटों पर पहले राउंड की काउंटिंग हो चुकी है, मोदी एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में काबिज होते दिख रहे हैं, पिछली बार बीजेपी को 282 और एनडीए को 36 सीटें मिली थी, लग रहा है कि 2014 का रिकॉर्ड इस बार बीजेपी तोड़ देगी, अगले कुछ ही घंटों में नतीजे साफ हो जाएंगे।