बिहार कोटे से ये सांसद हो सकते हैं मोदी कैबिनेट में मंत्री, इन नामों पर ज्यादा जोर

बिहार में बीजेपी के टिकट पर मोदी सरकार के 6 मंत्री चुनावी ताल ठोंक रहे थे, जिसमें सभी ने जीत हासिल की।

New Delhi, May 26 : बिहार में इस बार गजब मोदी लहर देखने को मिली, 40 में से 39 सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की, एनडीए की इस जीत के साथ ही महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया, बीजेपी ने 17 में से 17, जदयू ने 17 में से 16 और लोजपा ने 6 में 6 सीटों पर जीत हासिल की, चुनाव परिणाम आने के बाद से अब इस बात पर चर्चा शुरु हो गई है, कि मोदी के नये कैबिनेट में बिहार से किन-किन को शामिल किया जाएगा।

Advertisement

6 मंत्री लड़ रहे थे चुनाव
आपको बता दें कि बीजेपी के टिकट पर मोदी सरकार के 6 मंत्री चुनावी ताल ठोंक रहे थे, जिसमें सभी ने जीत हासिल की, बीजेपी के रामकृपाल यादव ने पाटलिपुत्र से, रविशंकर प्रसाद ने पटनासाहिब से, आर के सिंह ने आरा से, अश्विनी कुमार चौबे ने बक्सर से, गिरिराज सिंह बेगूसराय से और राधा मोहन सिंह ने पूर्वी चंपारण से जीत हासिल की।

Advertisement

जदयू-लोजपा से मंत्री
मालूम हो कि अभी बिहार से 6 मंत्री बीजेपी से हैं, और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान को भी मोदी कैबिनेट में जगह दी गई है, लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि राम विलास की जगह उनके बेटे चिराग पासवान को मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी, इसके साथ ही जदयू के कोटे से दिनेश चंद्र यादव और राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को जगह मिल सकती है।

Advertisement

30 को शपथ
2014 में 26 मई को पीएम नरेन्द्र मोदी और उनके कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली थी, लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि 30 मई को नई सरकार शपथ ले सकती है, अभी से ही कयास लगने शुरु हो गये हैं कि नये मंत्रिमंडल में किन-किन को स्थान दिया जाएगा, मोदी एक बार फिर से बिहार पर भरोसा जता सकते हैं, पिछली कैबिनेट में भी सात मंत्री बिहार से थे।